Last Updated:February 04, 2025, 08:57 IST
China-Afghanistan: अफगानिस्तान में चीन का ऑपरेशन इस्लाम जारी है, जिसमें चीनी नागरिक इस्लाम धर्म कबूल कर तालिबान में घुसपैठ कर रहे हैं. अब तक एक दर्जन से ज्यादा चीनी नागरिक इस्लाम अपना चुके हैं.
हाइलाइट्स
- अफगानिस्तान में चीन का ऑपरेशन इस्लाम जारी.
- चीनी नागरिक इस्लाम धर्म कबूल कर तालिबान में घुसपैठ कर रहे.
- भारत और अमेरिका चीन की इस चाल से हैरान हैं.
China-Afghanistan: अफगानिस्तान में चीन का ऑपरेशन इस्लाम जारी है. अब एक चीनी इंजीनियर ने अफगानिस्तान में स्थानीय मौलवी के जरिए इस्लाम धर्म कबूल किया है. अफगानिस्तान में अब तक एक दर्जन से ज्यादा चीनी नागरिक इस्लाम धर्म स्वीकार कर चुके हैं. इनमें से कुछ महिलाएं चीनी इंटेलिजेंस की मेंबर भी हैं. अफगानिस्तान तालिबान को धीरे-धीरे अपने प्रभाव में लाने के लिए यह चीन के खुफिया ऑपरेशन का हिस्सा है. इसी ऑपरेशन के तहत अफगानिस्तान के बधख्शां प्रांत में पिछले कुछ महीनों से काम कर रहे एक चीनी इंजीनियर ने स्थानीय मस्जिद में जाकर इस्लाम धर्म कबूल करने की इच्छा जताई. दिलचस्प बात यह है कि यह इंजीनियर अफगानिस्तान में चीन द्वारा चलाए जा रहे कथित विकास कार्यों के लिए यहां आया था.
चीनी इंजीनियर द्वारा इस्लाम कबूल किए जाने की इच्छा प्रकट किए जाने पर एक स्थानीय ताजिक ने उसे इस्लाम धर्म कबूल कराया. इसके बाद यह रिपोर्ट तालिबान के जनरल डायरेक्टरेट इटेलिजेंस ने अपने आलाकमान को भेजी कि चीन का एक और नागरिक अब अफगानी हो गया है. अब तक चीन में दो दर्जन से ज्यादा चीनी नागरिक इस्लाम धर्म कबूल कर अफगानी नागरिक बन चुके हैं. इनमें सबसे पहले अफगानिस्तान की नागरिकता चीन द्वारा भेजे गए एक बिजनेसमैन ने ली थी. जिसने अफगान तालिबान को यह विश्वास दिलाया था कि वह अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट करना चाहता है. इस पहले चीनी नागरिक को तालिबान के बड़े लीडरों द्वारा इस्लाम धर्म काबुल कराया गया था. उसकी घोषणा बाकायदा तालिबान सरकार के आधिकारिक मीडिया हैंडल पर भी की गई थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो चीनी नागरिक वहां इस्लाम धर्म कबूल कर रहे हैं वह एक से ज्यादा शादी भी कर रहे हैं. इस ऑपरेशन इस्लाम का मकसद यह है कि बड़े पैमाने पर चीनी नागरिक अफगान में स्थानीय पकड़ मजबूत कर तालिबान सरकार में पूरी तरह से घुसपैठ कर लें. इससे चीन को तालिबान की हर कदम की जानकारी मिलती रहे. चीन के खुफिया विभाग की इस हरकत से भारत और अमेरिका भी हैरान है. पहली नजर में इन देशों को लग रहा है कि चीन जिन मुस्लिमों पर अपने देश में जुर्म ढाहता है उसी मुस्लिमों के प्रति अफगानिस्तान में वह प्रेम कर रहा है.
First Published :
February 04, 2025, 08:57 IST