उज्जैन. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले विवादित बयान पर उज्जैन के संत और महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी से ऐसे भाषण देने वालों की सभाओं पर बैन लगाने और भड़काऊ भाषण पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ‘दोनों हैदराबादी भाइयों की चुनौती स्वीकार है. ये दोनों सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने का काम करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे. अगर और कोई हिंदू ऐसा बोलता तो अब तक उस पर मामला दर्ज हो जाता.
दरअसल, ओवैसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान 15 मिनट वाले बयान का जिक्र किया था. यह वही विवादित बयान है जिसे 2012 में दिया गया था. इसमें कहा गया था कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो तो हम दिखा देंगे कौन ताकतवर है. यह बयान ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान से संबंधित है. ओवैसी का नया बयान का संदर्भ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ चल रही जुबानी जंग में तंज के रूप में देखा गया था. लेकिन इस बयानबाजी से हिंदू साधु-संत नाराज हो गए हैं. उज्जैन में इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर की मां का हत्यारा वो निकला जिस पर नहीं था शक, यमुनानगर में चौंक गए लोग
मोदी सरकार करे कार्रवाई, भड़काऊ भाषण वालों पर लगे बैन
महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने कहा कि मैं असदुद्दीन ओवैसी के चैलेंज को स्वीकार करता हूं. वो अगर 15 मिनट की बात कर रहे हैं तो मैं उन्हें पूरे 15 दिनों का समय देता हूं. बताएं ऐसा कहना ठीक है. भारत में ऐसे लोगों पर बैन लगना चाहिए. मोदी सरकार ऐसे लोगों की सभाओं पर बैन लगाए. ये लोग गलत बातें करते हैं, ये लोग भारत के लिए नासूर हैं. ये लोग सनातन को 15 मिनट में खत्म करने के दावे कर रहे हैं. ये नहीं जानते कि महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी की संताने इस देश में अभी भी मौजूद हैं. 800 साल मुगलों ने राज किया तब भी सनातन को खत्म नहीं कर पाए. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनकी पार्टी AIMIM ने 16 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है.
Tags: AIMIM Chief, Asaduddin owaisi, Asaduddin Owaisi Rally, Asduddin Owaisi, Mp news, MP News large news, MP News Today, Ujjain Mahakal, Ujjain news
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 19:24 IST