Last Updated:January 24, 2025, 15:05 IST
सामंथा रूथ प्रभु हाल ही में चेन्नई में आयोजित एक प्रोग्राम में चेन्नई सुपर चैंप्स की नई जर्सी का लांच करने के लिए मौजूद थीं. उन्होंने व्हाइट शॉर्ट कुर्ता और ब्लू डेनिम पहनकर इस खास मौके की फोटोज शेयर की. सामंथ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सामंथा ने चेन्नई सुपर चैंप्स की नई जर्सी लॉन्च की.
- सामंथा ने व्हाइट कुर्ता और ब्लू डेनिम में फोटोज शेयर की.
- सामंथा ने चेन्नई के माहौल और खेल की तारीफ की.
नई दिल्ली : सामंथा रूथ प्रभु इस समय अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बहुत बीजी हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस चेन्नई सुपर चैंप्स की नई जर्सी को लांच करने के लिए चेन्नई में मौजूद थीं. ये प्रोग्राम सत्यभामा यूनिवर्सिटी में प्लान किया गया था, जहां सामंथा ने इस खास मौके की बहुत सी फोटोज शेयर की. फोटोज में, वो एक व्हाइट शॉर्ट कुर्ता-स्टाइल टॉप और व्हाइट ब्रालेट में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने फ्लेयर्ड ब्लू डेनिम और स्टाइलिश चेन के साथ पेयर किया.
सामंथा को नई पीली-लाल जर्सी के साथ फोटोज में देखा गया, जिसमें उनका नाम भी था. वह मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही थीं. इस अवसर पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, POV: लगता है इसका मतलब है कि मैं अगले 6 महीनों तक मुस्कुराने से मुक्त हूं’ उनके चेहरे पर ये मुस्कान उनके फैंस के लिए बहुत खास थी और एक फैन ने तो कमेंट किया, ‘लंबे समय बाद, उस मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया, सैम.’
टीम के प्रति सामंथा का प्यार
टीम और खेल के लिए अपने प्यार को लेकर सामंथा ने कहा था, ‘चेन्नई का माहौल बेजोड़ है—यहां का एक्साइटमेंट लेवल हमेशा हर चैलेंजेस का सामना करने के लिए तैयार रहता है. यही भावना हम चेन्नई सुपर चैंप्स की जर्सी में दिखाना चाहते थे. पिकलबॉल एक ऐसा खेल है जो लोगों को मनोरंजन, और फिटनेस के लिए एक साथ लाता है और मुझे गर्व है कि हम चेन्नई सुपर चैंप्स को आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं.’
सामंथा के जीवन का कठिन वक्त
कुछ दिन पहले, सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर जीवन के कठिन दौर से निपटने की अपनी बातों को शेयर किया था. उन्होंने एक जर्नल में अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह अक्सर उन चीजों के बारे में लिखती हैं जिनके लिए वह आभारी हैं. उनका मानना है कि ये आदत उन्हें नेगेटिविटी से बचाकर, अपने जीवन में अच्छाई को देखने में मदद करती है.
सामंथा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सामंथा को हाल ही में प्राइम वीडियो सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था, जिसमें उन्होंने हेल्थ समस्याओं के बाद वापसी की. इस सीरीज में उन्होंने वरुण धवन के साथ अभिनय किया था. सामंथा अब राज और डीके की फैंटेसी एक्शन सीरीज रक्त ब्रह्मांड – द ब्लडी किंगडम में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो आदित्य रॉय कपूर, वामिका गब्बी, अली फजल और निकितिन धीर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 24, 2025, 15:05 IST
चेन्नई सुपर चैंप्स जर्सी लॉन्च में पहुंची सामंथा रुथ प्रभु, जीता फैंस का दिल