झांसी. नर्सिंग छात्रा किडनैपिंग केस में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है जिसकी कोई सोच भी नहीं सकता था. पुलिस ने छात्रा को ही मास्टरमाइंड मानते हुए उसके साथ 4 लड़कों को अरेस्ट किया है. दो दिन पहले अपहरण की खबर सामने आई थी. इसमें बताया गया था कि कॉलेज के लिए निकली छात्रा लापता हो गई थी और फिर परिजनों को व्हाट्स ऐप कॉल आई थी जिसमें किडनैपिंग की सूचना देते हुए फिरौती मांगी गई थी.
बताया गया है कि टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नंदनी झांसी में जीएनएम नर्सिंग की छात्रा है. दो दिन पहले नंदनी अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन जब शाम को नंदिनी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोज की. इस दौरान छात्रा के पिता के मोबाइल पर व्हाट्स ऐप से वीडियो कॉल आई जिसमें छात्रा को बंधक बनाए हुए दिखाया गया था. इसके बाद किडनैपर ने 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. उसने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो लाश घर भेज देंगे.
घबराए परिजनों ने पुलिस को शिकायत सौंपी
नर्सिंग छात्रा के परिजनों ने अपहरण की सूचना तत्काल टोडी फतेहपुर थाना पुलिस को सौंपी और तमाम मोबाइल नंबर्स भी बताए. लेकिन टोडी फतेहपुर थाने की पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र में वारदात होना बताकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया था. वही घटना की सूचना पीड़ित परिजन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. इस लड़की के समेत 5 युवाओं ने मिलकर यह साजिश रची थी. पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने बारी-बारी सभी से पूछताछ की है.
जांच में छात्रा पर ही जा रहा था बार-बार शक
पुलिस की पड़ताल अपहरण के इस मामले में जैसे-जैसे आगे बढ़ी. पुलिस का शक नर्सिंग की छात्रा पर ही बढ़ता गया. इस पूरे सनसनी खेज अपहरण कांड का खुलासा करते हुए एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग में नर्सिंग की छात्रा बड़ी रकम हार चुकी थी. इससे नर्सिंग की छात्र परेशान थी तो उसने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण होने की सनसनीखेज साजिश रची. ऑनलाइन गेमिंग में रुपए के हार के सदमे के बाद नंदिनी अपने एक दोस्त के साथ दिल्ली के लिए निकल गई.
खुद के बंधक बनाए जाने का वीडियो भेजा
नंदनी ने पूरी साजिश रचते हुए अपने एक दोस्त के साथ खुद के बंधक बनाए जाने की वीडियो अपने पिता के मोबाइल पर भेजा था. दोस्त से अपने ही पिता को फोन करवा कर छात्रा को अपहरण मुक्त कराए जाने के एवज में 6 लाख की फिरौती की मांग करवा दी थी. इस सनसनीखेज अपहरण कांड के खुलासे के लिए पुलिस ने तीन आरोपियों को फिरौती के लिए व्हाट्स ऐप कॉल आने के थोड़ी ही देर बाद उठाया था.
आरोपी छात्रा और उसका दोस्त नोएडा से अरेस्ट
तीनों युवकों से पूछताछ में पुलिस को वह मोबाइल भी हाथ लग गया जिससे नंदनी के पिता को उसकी बेटी के बंधक बनाए जाने का वीडियो भेजा गया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी नंदिनी और उसके एक दोस्त को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. नंदिनी समेत फिलहाल 5 आरोपी इस फर्जी अपहरण कांड के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं.
Tags: Big crime, Crime News, Jhansi news, Jhansi Police, Jhansi ssp, Kidnapping Case, Kishori kidnapped, Police investigation, UP crime, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 16:48 IST