छोटा पड्डल मैदान की तस्वीर अन्तर राष्ट्रीय शिवरात्रि पर
Mandi News: छोटा पड्डल ग्राउंड में प्रस्तावित इनडोर स्टेडियम के खिलाफ लोगों का विरोध तेज हो गया है. स्थानीय लोगों ने सी ...अधिक पढ़ें
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated : November 21, 2024, 13:58 IST
मंडी. मंडी शहर में बनने जा रहे इनडोर स्टेडियम को लेकर काफी संस्थाओं और कुछ पर्यावरण प्रेमियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. कई संस्थाएं इस बारे प्रशाशन को मांग पत्र सौंप रही हैं कि पडल के हरे भरे मैदान में यह कंक्रीट का ढांचा न बनाया जाए.
अब मंडी से पूर्व में कोच रहे और वर्तमान में देव भूमि पर्यावरण रक्षक मंच के अध्यक्ष नरेंद्र सैनी ने सीएम सुक्खू को एक पत्र लिखा है, जिसमें तमाम दिक्कतों का वर्णन किया गया है जो इस कंक्रीट के ढांचे यानी इनडोर स्टेडियम बनने से पेश आएंगी.
नरेंद्र सैनी के अनुसार मंडी शहर में पता नहीं क्यों हर जगह जहां ग्राउंड होता है उसे तबाह किया जाता है और यह एक चिंता का विषय बन गया है. सबसे पहले बॉय स्कूल में यू ब्लॉक स्पोर्ट्स स्टेशन को तोड़ा गया और उसकी जगह मॉल बनाया जा रहा है, जिसके बाद कॉलेज के ग्राउंड को खत्म कर प्रशासनिक भवन बनाया गया और अब छोटा पडल जहां लोग सैर करते हैं और कई बच्चे इस जगह खेलते हैं तो अब इसे भी छीन कर यहां कंक्रीट का एक और ढांचा बनाया जा रहा है जो बिल्कुल गलत बात हैं.
नरेंद्र सैनी ने लोकल 18 की टीम से बातचीत करते हुए बताया है कि देश की सुरक्षा की दृष्टि से जब चीन ने 1962 में भारत पर हमला किया था, तो हमारी सेनाओं ने भारत चीन बार्डर पर जाते हुए. इसी मैदान में विश्राम व अगली रूपरेखा बनाई थी. देश की सुरक्षा हेतु इसी मैदान का बहुत महत्व है. दूसरा भूकंप की दृष्टि से मण्डी शहर जोन न0 5 में आता है. अर्थात कभी भी बड़ा भूकम्प ओ सकता है.1905 में जब भूकम्प आया था, तब लोगों ने वहां पर शरण ली थी. वहां पर लंगर, टैट आदि लगाये थे. छोटे पड्डल में कंक्रीट इनडोर स्टेडियम बना तो लोगों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना होगा.
नरेंद्र सैनी के अनुसार इसके साथ ही जब मण्डी शहर में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्री मेला शरू होता है, तो दोनों छोटे पड्डल व बड़े पड्डल में बहुत चहल-पहल रहती है , ऐसे में छोटे पड्डल में अगर यह ढांचा बन गया तो अंतर राष्ट्रीय स्तर का मौका बिखर कर रह जाएगा जो अंतर राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के रंग को भी फीके कर देगा.
कहीं और भी बनाया जा सकता है यह प्रोजेक्ट
नरेंद्र सैनी के अनुसार इस इनडोर स्टेडियम को मंडी शहर के तमाम हिस्सों में कहीं भी बनाया जा सकता है और इसके लिए जरूरी नहीं की पुराने पड्डल मैदान के साथ छेड़छाड़ की जाए. इसके लिए उनके द्वारा सीएम सुक्खू को अब पत्र लिखा गया है और यह मांग उठाई गई है कि जल्द इस इनडोर स्टेडियम की लोकेशन को बदला जाए.
Editer- Anuj Singh
Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Mandi news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 13:58 IST