Last Updated:January 19, 2025, 10:37 IST
Khao Gali Jamshedpur: जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित "फेमस ब्राउनी" मिठाई प्रेमियों के लिए एक खास जगह बन चुकी है, जहां स्वादिष्ट वफ़ल और ब्राउनी सस्ते दामों में मिलते हैं. बनमालि जी द्वारा संचालित यह दुकान चॉकलेट किटकैट, ओरियो, रेड वेलवेट जैसे वफ़ल और चॉकलेट, हेजलनट...और पढ़ें
फूड
जमशेदपुर. भारत में भोजन के बाद मीठा खाने की परंपरा बेहद आम है. कई लोग मानते हैं कि भोजन तभी पूरा होता है, जब कुछ मीठा खा लिया जाए. जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित खाओ गली में इस मीठे की चाहत को पूरा करने के लिए एक खास जगह है, जिसे “फेमस ब्राउनी” के नाम से जाना जाता है. इस छोटी सी दुकान का संचालन बणमालि जी करते हैं और यहां मिलने वाले वफल और ब्राउनी ने इस जगह को खास बना दिया है.
फेमस ब्राउनी: स्वाद और किफायत का अनोखा मेल
फेमस ब्राउनी में मिलने वाले वफ़ल और ब्राउनी की खास बात यह है कि ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ किफायती भी हैं. वफ़ल के कई विकल्प हैं, जैसे चॉकलेट किटकैट, ओरियो, चोको पाई और रेड वेलवेट. वहीं ब्राउनी में चॉकलेट और हेजलनट फ्लेवर उपलब्ध हैं. इन डेज़र्ट्स की कीमत मात्र 70 रुपए से 100 रुपए के बीच है, जो इसे हर किसी के लिए आसानी से उपलब्ध बनाती है.
ग्राहकों के अनुभव
यहां वफल का स्वाद चखने आए सूरज और शुभम ने बताया कि उन्होंने पहली बार इसे ट्राई किया और इसका स्वाद लाजवाब है. उनके अनुसार, यह जमशेदपुर में मिठाई के शौकीनों के लिए एक नया अनुभव है. उन्होंने यह भी कहा कि बड़े रेस्टोरेंट्स और कैफे में वफ़ल और ब्राउनी की कीमत 200 रुपए से 250 रुपए तक होती है, लेकिन इस छोटी सी दुकान में वही स्वाद बेहद सस्ते में मिल रहा है.
छोटी दुकान, बड़ा स्वाद
फेमस ब्राउनी की खासियत सिर्फ इसका स्वाद नहीं, बल्कि वह माहौल है, जो इसे और खास बनाता है. बिस्टुपुर की खाओ गली में यह दुकान एक कोने में स्थित है, लेकिन इसकी मिठास लोगों को दूर-दूर से खींच लाती है. बनमली जी अपने ग्राहकों को ताजे और बेहतरीन क्वालिटी के डेज़र्ट्स परोसते हैं, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं.
मीठे का मज़ा लेने जरूर जाएं
अगर आप जमशेदपुर में हैं और खाने के बाद कुछ मीठा खाने की इच्छा हो, तो फेमस ब्राउनी एक बेहतरीन विकल्प है. यहां के वफ़ल और ब्राउनी न सिर्फ आपका दिन बना देंगे, बल्कि आपके मीठे खाने के अनुभव को भी खास बना देंगे. तो अगली बार जब बिस्टुपुर खाओ गली जाएं, फेमस ब्राउनी पर जरूर जाएं और इस मिठास का आनंद लें.
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 10:37 IST