Last Updated:January 19, 2025, 08:47 IST
12th Chemistry Annual Question 2025: झारखंड बोर्ड के 12वीं रसायन विज्ञान के परीक्षा 2025 के लिए एनुअल प्रश्न पत्र को साझा किया गया है. इस प्रश्न पत्र में अति लघु उत्तरीय, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल हैं, जो विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन...और पढ़ें
पलामू. झारखंड बोर्ड की परीक्षा में महीने भर से भी कम समय बचा है.ऐसे में छात्र तैयारी में लग गए है.आज हम आपके साथ 12वीं रसायन विज्ञान के प्रश्न पते साझा कर रहे है.जो कि 2025 की परीक्षा में मददगार साबित हो सकता है.
दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी महीने से शुरू है.ये परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी और अंतिम परीक्षा 3 मार्च को है.ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी जिनमें सुबह की शिफ्ट यानी 9:45 से 1:00 बजे तक 10वीं की परीक्षाएं होंगी और सेकंड शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक 12वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी.12वीं के रसायन विज्ञान के लिए 70 अंक के लिखित परीक्षा होगी.
दो भाग में रहेगा प्रश्न
बता दें कि रसायन विज्ञान के 70 अंक की परीक्षा होगी.जो की दो भागों में होगा.भाग A में 25 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो कि 25 अंक के होंगे. इसमें सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होगा.जबकि भाग B में कुल 23 प्रश्न होंगे.जो तीन खंड में विभक्त होंगे. खंड A में 26 से 34 अति लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिसमें 7 प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होगा, जो सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे.इसके बाद 35 से 42 लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिसमें 6 प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य होगा. इस खंड में एक प्रश्न 3 अंक के होंगे.इसके बाद 43 से 48 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. जिसमें 4 प्रश्नों का उत्तर 250 शब्दों में देने होंगे. इस खंड में एक प्रश्न 5 अंक के होंगे.
2024 में 12वीं परीक्षा में आए प्रश्न
भाग-B
★ खण्ड – A(अति लघु उत्तरीय प्रश्न)
किन्हीं सात प्रश्नों के उत्तर दें. 1×7=7
26. वैद्युत अपघटनी सेल के लिए AG का क्या चिह्न होगा ?
27. अभिक्रिया की कोटि गणना कीजिए जिसका वेग व्यंजक निम्न प्रकार है :
वेग = k[A]2[B].
28. संक्रमण तत्वों की 3d श्रेणी का कौन-सा तत्व बड़ी संख्या में ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है ?
29. Cr(H2O) (NCS)]+2 संकुल द्वारा कौन-सी समावयवता प्रदर्शित की जाती है ?
30. प्रोपेन की तुलना में प्रोपेनोल का उच्च क्वथनांक क्यों है ?
31. टॉलेन का अभिकर्मक क्या है ?
32. ग्लूकोज़ को जब ब्रोमीन जल से अभिक्रिया कराते हैं तो क्या होता है ?
33.3-हाइड्रॉक्सीब्यूटेनैल की संरचना बनाइए.
34. दूध में उपस्थित दुग्ध शर्करा का नाम बताइए.
★ खण्ड – B
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
किन्हीं छः प्रश्नों के उत्तर दें. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 150 शब्दों में दें. 3×6-18
35. निम्न को परिभाषित कीजिए
(i) मोललता (ii) मोल-अंश
36. CuSO, के विलयन को 1.5 ऐम्पियर की धारा से 10 मिनट तक वैद्युत अपघटित किया गया। कैथोड पर निक्षेपित. कॉपर का द्रव्यमान क्या होगा ? (Cu का आणविक द्रव्यमान = 63 U)
37. निम्नलिखित में कौन-से आयन जलीय विलयन में रंगीन होंगे ?
Cu+, Sc³+, Mn2+
38.निम्नलिखित यौगिकों के IUPAC नाम लिखें
(a) (Co(NH3)6 )Cl3
(b) K4 [Fe (CN) 6 ]
(c) [ CrCl2 (H 2 O)4 ]
39. निम्नलिखित के उत्पाद बताएँ :
40.निम्नलिखित परिवर्तन आप कैसे करेंगे ?
(a)बेन्जीन से नाइट्रोबेन्जीन
(b)बेन्जॉइक अम्ल से m-ब्रोमोबेन्जॉइक अम्ल
(c) 1-क्लोरोब्यूटेन से n-ऑक्टेन.
41. रेशेदार तथा गोलिकाकार (globular) प्रोटीनों को विभेदित कीजिए.
42. DNA तथा RNA में विभेदन कीजिए.
★ खण्ड – C
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 250 शब्दों में दें. 5 × 4 = 20
43.ऐस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन C, C6H8O6 ) के उस द्रव्यमान का परिकलन कीजिए, जिसे 75 g ऐसीटिक अम्ल में घोलने पर उसके गलनांक में 1.5 deg C की कमी हो जाए. Kf= 3.9Kkg mol – 1
44. A और B के मध्य अभिक्रिया में A और B की विभिन्न प्रारंभिक सांद्रताओं के लिए प्रारंभिक वेग (r0) नीचे दिए गए हैं.
A और B के संदर्भ में अभिक्रिया की कोटि क्या है ?
45.अष्टफलकीय क्रिस्टल क्षेत्र में 2 कक्षकों का विपाटन के लिये चित्र बनायें।
46. निम्नलिखित यौगिकों की संरचना लिखिए :
(a) 3-ब्रोमो-4-फेनील पेन्टेनॉइक अम्ल
(b) 4-मेथिल पेन्ट-3-ईन-2-ओन
(c) सैलिसिलिक अम्ल
(d) N, N-डाइमेथिल मेथेनेमीन
(e) 1-क्लोरो-4-एथिल साइक्लोहेक्सेन
47.निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(a) सेन्डमेयर अभिक्रिया
(b) कैनीजारो अभिक्रिया
(c) कार्बिलएमीन अभिक्रिया.
48. (a) अभिक्रिया की कोटि तथा आण्विकता में विभेद कीजिए.
(b) एक प्रथम कोटि अभिक्रिया का वेग स्थिरांक 200 s है।(c) इस अभिक्रिया की अर्द्ध-आयु की गणना कीजिए.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 08:47 IST