Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 08, 2025, 07:31 IST
दिल्ली का यह पुस्तक मेला 1 फरवरी से शुरू हुआ था और 9 फरवरी तक चलेगा. हर साल आयोजित होने वाला यह मेला, देश और विदेश के लेखक, प्रकाशन और पाठकों के लिए शानदार प्लेटफार्म बनता है.
दिल्ली का पुस्तक मेला
International Book Fair 2025: अगर आप एक साहित्य प्रेमी हैं और किताबों की दुनिया में खो जाना चाहते हैं, तो दिल्ली का पुस्तक मेला आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. हर साल आयोजित होने वाला यह मेला, देश और विदेश के लेखक, प्रकाशन और पाठकों के लिए शानदार प्लेटफार्म बनता है. इस साल दिल्ली में आयोजित हो रहे पुस्तक मेले में किताबों की अनगिनत किस्म और साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
अगर आप अब तक नहीं पहुंच पाए हैं, तो इस मेले में तो जल्दी से घूम लीजिए, क्योंकि यह मेला बस 9 फरवरी तक ही रहेगा तो जल्दी कीजिए.
दिल्ली का यह पुस्तक मेला 1 फरवरी से शुरू हुआ था और 9 फरवरी तक चलेगा. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला IITF परिसर में आयोजित हो रहे इस मेले में देश विदेश की प्रतिष्ठित प्रकाशन अपनी नई किताबों को प्रदर्शित कर रहे हैं. इसके अलावा कई प्रसिद्ध लेखक और साहित्यकार भी आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं.
मिल रही हैं सुविधाएं
विश्व पुस्तक मेले में आपको हॉल तक ले जाने के लिए गाड़ी की सुविधा भी दी जा रही है. साथ ही साथ आप यहां पर फूड कोर्ट में जाकर खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यहां पर आपको हर एक खाने का स्वाद देखने को भी मिल जाएगा. अगर बात करें यहां की टिकट प्राइस की तो वरिष्ठ नागरिक और बच्चों के लिए यहां पर एंट्री फ्री रहेगी बाकी लोगों के लिए ₹20 यहां का एंट्री चार्ज रहेगा.
आकर्षक छूट
पुस्तक प्रेमियों के लिए इस मेले में बड़ी संख्या में डिस्काउंट और विशेष मौके भी दिए जा रहे हैं. कई प्रकाशक अपनी किताबों पर डिस्काउंट दे रहे हैं, जिससे पाठक सस्ती कीमत पर अपनी पसंदीदा किताबें खरीद सकते हैं. इस मौके का लाभ उठाने के लिए यहां पर हजारों लोग मेले में पहुंच रहे हैं.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 07:31 IST