Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 10:10 IST
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में चित्तौड़गढ़ के एक बुजुर्ग की मौत का अजीब किस्सा सामने आया है. इस बुजुर्ग की मौत सैलून में दाढ़ी बनवाते समय हार्ट अटैक से हो गई. यह बुजुर्ग पिछले 10 साल से लापता था. पढ़ें क्या है...और पढ़ें
![10 साल से लापता था शख्स, 'जिंदा' रहते घरवालों को नहीं मिला और मरते ही... 10 साल से लापता था शख्स, 'जिंदा' रहते घरवालों को नहीं मिला और मरते ही...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Pratapgarh-news-2025-02-c31a4f88076e0da6cbf8bbe00e80d151.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बुजुर्ग की चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा का रहने वाला था.
हाइलाइट्स
- बुजुर्ग की मौत सैलून में हार्ट अटैक से हुई।
- 10 साल से लापता बुजुर्ग की पहचान सोशल मीडिया से हुई।
- मृतक के परिजन वायरल फोटो देखकर पहुंचे।
प्रतापगढ़. इंसान की जिंदगी भी कई रंग दिखाती है. यह कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है. इंसान की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आते हैं. कई बार वह दुनिया की भीड़ में खो जाता है. अपनों के आसपास होते हुए भी उनसे मिल नहीं पाता है. लेकिन कई बार उसकी मौत उसे उसके परिजनों से मिला देती है. पढ़ने और सुनने में यह बात थोड़ी अजीब लग सकती है. लेकिन ऐसा होता है. अगर आपको यकीन नहीं हो तो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के इस बुजुर्ग की कहानी पढ़िए.
यह बुजुर्ग 10 साल से लापता था. लापता होने के बाद जिंदा रहते हुए वह कभी अपनों से नहीं मिल पाया. लेकिन उसकी मौत होते ही उसका शव परिजनों को मिल गया. इस बुजुर्ग की मौत प्रतापगढ़ में गुरुवार को दाढ़ी बनवाते समय हुई थी. वह पिछले 10 साल से अपने घर से लापता था. पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया था.
सैलून में सेविंग करवाते समय हुई मौत
कोतवाली थाने के जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को शहर के सूरजपोल दरवाजे के पास एक वृद्ध दाढ़ी बनवाने के लिए एक दुकान पर गया था. इस दौरान वृद्ध की हृदय गति रुक गई और उसकी वहीं पर मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बारे में पूछताछ की. लेकिन बुजुर्ग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. इसके बाद शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. फिर सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल कर शिनाख्त की कोशिश की गई.
वायरल फोटो देखकर पहुंचे परिजन
उसके बाद शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा से उसके परिजन प्रतापगढ़ पहुंचे. उन्होंने उसकी पहचान गादोला निवासी बद्रीलाल गायरी के रूप में की. मृतक के बेटे मदनलाल ने बताया कि उनके पिता 10 साल पहले बिना बताए घर से निकल गए थे. उन्होंने कई बार उनकी तलाश की. लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया. बताया जा रहा है कि बद्रीलाल गायरी मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और इधर-उधर घूमते रहते थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
Location :
Pratapgarh,Pratapgarh,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 10:10 IST