Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 08:48 IST
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के मक्कड़ छिंज मेले में कुश्ती के दौरान होमगार्ड जवान उधम सिंह की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. 56 वर्षीय उधम सिंह 1996 से होमगार्ड में सेवा दे रहे थे. पुलिस जांच कर रही है. माना जा रहा ह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कुश्ती के दौरान पहलवान उधम सिंह की मौत.
- हार्ट अटैक से पहलवान की मौत की आशंका.
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश में कुश्ती दंगल के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पर बड़सर के मक्कड़ छिंज मेले में रविवार को दंगल के दौरान एक पहलवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. दंगल के दौरान पहलवान और हिमाचल पुलिस के होमगार्ड जवान उधम सिंह को तुरंत भोटा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दंगल के दौरान होमवार्ड जवान और पहलवान अचानक लड़खड़ा गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण पता चल पाएगा. हालांकि, माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से पहलवान की मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के बड़सर के मक्कड़ में दंगल का आयोजन किया गया था. रविवार को 56 वर्षीय उधम सिंह की दंगल में उतरे और दाव पेंज दिखा रहे थे. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आयोजकों और दर्शकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे भोटा पीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मेले में मातम छा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उधम सिंह गलोड़ के ढुडाणा गांव के रहने वाल थे और साल 1996 से होमगार्ड जवान के रूप में सेवाएं दे रहा थे. बताया जा रहा है कि पिछले 40 वर्षों से वह दंगल में भाग लेते आ रहे थे. रविवार को मक्कड़ दंगल में भी उसने कुश्ती लड़ी, लेकिन यह मुकाबला उसकी जिंदगी का आखिरी मुकाबला साबित हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुश्ती के दौरान पहलवान ने कमजोरी महसूस की और अचानक लड़खड़ा गया. पहले तो लोगों को लगा कि वह थकान के कारण सुस्त हो गया है, लेकिन जब उसकी हालत और बिगड़ने लगी, तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
जिला होमगार्ड कमाडेंट विनय कुमार ने घटना को लेकर कहा कि होमगार्ड जवान उधम सिंह की मौत अत्यंत दुखद है. जिला होमगार्ड बटालियन ने अपना एक अनुभवी और समर्पित सदस्य खो दिया है. वह 29 वर्षों से सेवा दे रहे थे और पहलवानी का शौक रखते थे. एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मक्कड़ छिंज मेले में कुश्ती के दौरान एक पहलवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Location :
Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 08:48 IST