Last Updated:February 11, 2025, 12:55 IST
Prashant Kishor Actor Vijay News: प्रशांत किशोर अब तमिलनाडु में एक्टर विजय की पार्टी TVK के लिए राजनीतिक सलाहकार बनेंगे. 2026 विधानसभा चुनाव में TVK की जीत के लिए समर्थन देंगे.
![जिसे जिताया, अब उसे ही हराएंगे PK? एक्टर विजय की TVK के बने स्पेशल एडवाइजर बने जिसे जिताया, अब उसे ही हराएंगे PK? एक्टर विजय की TVK के बने स्पेशल एडवाइजर बने](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/PK-2025-02-81ac11832cbdca72e45b85613ce9f3c8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रशांत किशोर बने विजय के राजनीतिक सलाहकार, तमिलनाडु में नई रणनीति
बिहार को बदलने की चाहत लेकर प्रशांत किशोर राजनीत में उतरे हैं. उन्होंने नई पार्टी बनाई. नाम दिया- जन सुराज. जन सुराज को राजद बनाम जदयू के विकल्प के तौर पर पेश कर रहे हैं. बिहार चुनाव से पहले वह धरना-प्रदर्शन की राजनीति कर रहे हैं. इस साल के आखिर में बिहार चुनाव है. वह जन सुराज की धमाकेदार एंट्री कराना चाहते हैं. जन सुराज पार्टी के जरिए वह बिहार में सियासी बदलाव की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच प्रशांत किशोर तमिलनाडु में भी सियासी खेल करने जा रहे हैं. वह इस बार पुराने रोल में नजर आएंगे. जी हां, राजनीतिक सलाहकार. प्रशांत किशोर टीवीके चीफ और साउथ एक्टर विजय के लिए राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभाएंगे.
तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सत्ताधारी डीएमके अपनी पकड़ को मजबूत रखने में जुटी है तो वहीं विपक्ष एआईएडीएमके मुख्यमंत्री स्टालिन को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बना रही है. डीएमके और एआईडीएमके की लड़ाई के सियासी फ्रेम में अब एक्टर विजय की नई पार्टी टीवीके यानी तमिलागा वेट्री कजगम भी आ गई है. विजय अब प्रशांत किशोर का हाथ थामकर सत्ता की कुर्सी पर बैठने की रणनीति बना रहे हैं.
जी हां, जन सुरज के मुखिया और मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को चेन्नई में अभिनेता और TVK नेता विजय से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब ढाई घंटे चली. सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर ने 2026 के विधानसभा चुनाव में टीवीके की जीत के लिए अपना समर्थन और सलाह देने का भरोसा दिया है. प्रशांत किशोर TVK चीफ विजय के स्पेशल एडवाइजर यानी विशेष सलाहकार की भूमिका निभाएंगे. इस बैठक में टीवीके के प्रमुख सदस्य, जैसे महासचिव एन. आनंद, चुनाव अभियान प्रबंधन के महासचिव आधव अर्जुन और पार्टी के चुनाव रणनीतिकार जॉन अरोकियासामी शामिल थे.
यहां दिलचस्प बात है कि प्रशांत किशोर ने जिसकी जीत में अहम भूमिका निभाई थी, अब उसे हराने के लिए ही एक्टर विजय का साथ देंगे. प्रशांत किशोर ने 2021 के विधानसभा चुनाव में एमके स्टालिन की डीएमकी की मदद की थी. प्रशांत किशोर के सफल अभियान की वजह से ही डीएमके ने 10 साल के अंतराल के बाद चुनाव जीता था. सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर TVK के ‘स्पेशल एडवाइजर’ होंगे. हालांकि कोई औपचारिक तकनीकी समझौता नहीं किया जाएगा.
First Published :
February 11, 2025, 12:55 IST