रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में 38 सीटों पर बुधवार शाम तक वोटिंग पूरी हो जाएगी. इसके बाद सबकी नजर नतीजों पर रहेगी. हर कोई जानना चाहता है कि झारखंड में सरकार किसकी बनने जा रही है? जनता क्या सोचकर बैठी है? तो एग्जिट पोल्स आपको इसके बारे में अनुमान बताएंगे. जिसके जरिए किसकी सरकार बनने जा रही है इसका पता चलेगा. बता दें कि, मतदान पूरा होने के बाद ही करीब साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.
आप सारे एग्जिट पोल्स के नतीजे लाइव देख सकते हैं. इन्हें कई सारे न्यूज चैनल, सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. जिसमें टुडे चाणक्या, एक्सिस माई इंडिया, सीएसडीएस, सी वोटर, टाइम्स नाऊ जैसे सर्वे एजेंसियों का एग्जिट पोल देख सकते हैं. न्यूज18 इंडिया ने भी इसके लिए खास तैयारी की है. आप यहां पोल ऑफ पोल्स देख सकते हैं. यहीं पर आपको सभी अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल भी देखने को मिल जाएंगे.
यह भी पढे़ंः UP Upchunav 2024: बुर्के वाली को नहीं डालने दिया वोट, कहा- भाग जाओ यहां से… सपा का बड़ा दावा
किस आधार पर आते हैं एग्जिट पोल्स
एग्जिट शब्द से आप समझ सकते हैं कि यह उन लोगों की राय होती है, जो वोट देकर बाहर निकलते हैं. जब वोटर वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है, तो सर्वे करने वाली एजेंसियां उनसे पूछती हैं कि आपने किस मुद्दे पर वोट किया. आपकी रुचि किसमें थी. आपने किस पार्टी और किस उम्मीदवार को वोट दिया. उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है.
झारखंड में रोचक मुकाबला
बता दें कि, झारखंड में मुकाबला और भी रोचक है. क्योंकि यहां हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ चुके हैं. भ्रष्टाचार के उन पर गंभीर आरोप हैं. उधर, बीजेपी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी कोशिश की है. पार्टी ने जेएमएम के कई नेताओं को अपने पाले में मिला लिया हैं. दूसरा, पांच साल की एंटी इनकमबेंसी भी है और झारखंड में सरकार बदलने को लेकर बीजेपी काफी उत्सुक नजर आ रही है. इसलिए वहां का नतीजा भी काफी दिलचस्प होने वाला है.
Tags: Exit poll, Hemant soren, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:02 IST