कमलदह झील की तस्वीर
Palamu News: झारखंड की एक ऐतिहासिक झील, जो कभी रानियों के स्नान के लिए प्रसिद्ध थी, अब सर्दी के मौसम में विदेशी पर्यटको ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 21, 2024, 12:27 IST
पलामू. झारखंड में ठंड बढ़ने लगी है.इसके साथ हीं पर्यटकों का आना भी शुरू हो चुका है.बता दें की झारखंड के प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व में हर साल देश विदेश से हजारों पर्यटक घूमने आते है.वहीं यह क्षेत्र विदेशी मेहमानों का अड्डा भी बन जाता है.जहां विलुप्तप्राय पक्षी का आना होता है.जिसमें साइबेरियन से लेकर कई देशों से पक्षी ठंड के मौसम में ठिकाना बनाते है.
दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला है.जहां एक ऐसा झील है जो ऐतिहासिक धरोहर भी है और पर्यटन के लिहाज से बेहतर भी है.पलामू जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर पलामू किला उत्तर दिशा में कमलदह झील है.कहा जाता है की राजा महाराजाओं के समय में इस झील में रानियां स्नान करने आती थी.वहीं अब ये वन विभाग के अंतर्गत आता है.जहां गौर, चीतल, हाथी हिरण और अन्य जानवर सालों भर पानी पीने आते है.इसके अलावा ठंड के मौसम में यहां विदेशी पक्षियों का ठिकाना होता है.
इतने को किया गया आइडेंटिफाई
पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने लोकल18 को बताया की यहां पर अबतक 10 से 12 विलुप्तप्राय पक्षी को आइडेंटिफाई किया गया है.जिसमें साइबेरियन पक्षी, स्लिंग डक , गिज, यूरेशियन गौरैया, नॉर्थन पिनटेल, रोजी पेलिकन, लेजर विसिल डक व अन्य प्रकार के पक्षी को देखा गया है. जो की कमलदह झील और आस पास के क्षेत्रों में आते है.जहां उन्हे देखा जा सकता है.
कमलदह झील ठंड के दिनों में हॉटस्पॉट
आगे कहा की यह एक ऐसा झील है जो की ठंड के दिनों में लोगों का हॉटस्पॉट बनता है.यहां पलामू किला घूमने आए लोग भी कमलदह झील घूमने आते है.ठंड के दिनों में पर्यटकों को यहां विदेशी पक्षी देखने का मौका मिल सकता है.जो बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगते है.सुरक्षा के लिहाज से यहां वॉच टॉवर भी बना हुआ है.इसके अलावा लकड़ी का पूल पर्यटकों को बेहद पसंद आएगा.पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए वन कर्मी भी मौजूद रहते है.
इस बार भी होगा सर्वे
आगे बताया की ठंड का मौसम शुरू हो गया है.विदेशी पक्षियों का एंट्री भी धीरे धीरे हो रहा है.पलामू टाइगर रिजर्व एक बार फिर से इन पक्षियों का सर्वे करने के लिए योजना तौर कर रही है. 15 दिसंबर से जनवरी तक यह सर्वे किया जाएगा. इस बार आकलन किया जायेगा की कौन कौन से पक्षी इलाके में मौजूद है. वहीं किन पक्षियों का आगमन पहली बार हुआ है.इसके साथ हीं नई योजन भी तैयार की जा रही है. जो पर्यटकों के लिए सरप्राइस होगा.
लगेंगे साइन बोर्ड
डिप्टी डायरेक्टर ने कहा की इस बार जितने पक्षियों का सर्वे किया जाएगा.सभी पक्षियों से संबंधित जानकारी साइन बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी.यह साइन बोर्ड कमलदह झील पर लगाया जाएगा.ताकि जो लोग यहां घूमने आ रहे है वो यहां की खूबी और खासियत के बारे में जान सके.
Editer- Anuj Singh
Tags: Best tourer spot, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news, Tourist Places
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:27 IST