Last Updated:January 22, 2025, 17:53 IST
Jhunjhunu Government Hospital News: सबसे बड़े भगवानदास खेतान राजकीय अस्पताल में ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू कर दी गई है. अब चिकित्सकों से परामर्श के लिए मरीजों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. यहां म...और पढ़ें
अब घर बैठे होगा ओपीडी रजिस्ट्रेशन
झंझनूं:- जिले के सबसे बड़े भगवानदास खेतान राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों से परामर्श के लिए मरीजों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. अस्पताल में ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू कर दी गई है. अब मरीज घर से ही ओपीडी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसके बाद वह अस्पताल में पहुंचकर 6 नंबर काउंटर पर टोकन दिखाकर पर्ची ले सकते हैं. जिससे अब वह बिना किसी इंतजार के डॉक्टर से मिल सकते हैं.
घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ राजवीर सिंह ने बताया, कि अब मरीज अपने घर बैठे मोबाइल से ओपीडी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, उन्होंने आगे कहा, कि जिससे उन्हें अस्पताल में लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सुविधा विशेष रूप से दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए कारगर साबित होगी, जो अस्पताल पहुंचने में लंबा समय बर्बाद करते हैं.
प्ले स्टोर से ये ऐप करना होगा डाउनलोड
पीएमओ ने आगे बताया, कि अस्पताल में इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मरीजों को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से ‘आइएचएमएस राजस्थान’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड करने के बाद मरीज अस्पताल को चुन कर जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद मरीज को एक टोकन मिलेगा, जिसे अस्पताल में दिखाकर वे संबंधित विभाग से पर्ची प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी मापदंड निर्धारित नहीं किया गया है. यानी मरीज कितने भी संख्या में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
6 नंबर काउंटर पर ले सकते हैं पर्ची
उन्होंने आगे कहा, कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले मरीजों के लिए छह नंबर काउंटर पर पर्ची मिल जाएगी. जबकि अन्य काउंटरों पर ऑफलाइन पर्ची काटने की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी. क्योंकि सभी मरीजों को मोबाइल ऑपरेट करना नहीं आता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले मरीजों के लिए अस्पताल के आउटडोर भवन के मुख्य दरवाजे के पास छह नंबर काउंटर स्थापित किया गया है. यहां मरीज अपना टोकन दिखाकर तुरंत पर्ची प्राप्त कर सकते हैं. और फिर बिना किसी इंतजार के चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं. इस व्यवस्था से मरीजों को पर्ची के लिए कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
January 22, 2025, 17:53 IST