Last Updated:January 24, 2025, 08:31 IST
IISc Bengaluru, Short Term Courses: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस दुनिया के टॉप 100 कंप्यूटर साइंस इंस्टीट्यूट्स में शामिल है. भारत की बात करें तो आईआईएससी बेंगलुरु नंबर 1 पर है. 4 साल का डिग्री कोर्स करने के बाद...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- IISc बेंगलुरु भारत का टॉप कंप्यूटर साइंस संस्थान है.
- शॉर्ट टर्म कोर्स की फीस 1000 से 5000 रुपये तक है.
- शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए बीई/बीटेक आदि डिग्री अनिवार्य है.
नई दिल्ली (IISc Bengaluru, Short Term Courses). टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने विभिन्न विषयों के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी की है. इसके अनुसार, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc Bangalore) बेंगलुरु, कंप्यूटर साइंस के लिए भारत का टाॅप संस्थान है. यह दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की लिस्ट में भी शामिल है. पिछले साल IISc बेंगलुरु ने 251-300 बैंड में जगह बनाकर भारतीय विश्वविद्यालयों का नेतृत्व किया था. आईआईएससी बेंगलुरु में एडमिशन मिलना आसान नहीं है.
आईआईएससी बेंगलुरु के साइंस या बीटेक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जेईई, गेट जैसी परीक्षाएं पास करना जरूरी है. देश के कई जाने-माने साइंटिस्ट आईआईएससी बेंगलुरु से ही पासआउट हैं. आप चाहें तो 4 साल का डिग्री कोर्स करने के बाद आईआईएससी बेंगलुरु के किसी शॉर्ट टर्म कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं. आईआईएससी बेंगलुरु की ऑफिशियल वेबसाइट cce.iisc.ac.in पर कोर्स लिस्ट, एडमिशन के नियम और फीस से जुड़ी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
IISc Bengaluru Courses List: आईआईएससी बेंगलुरु के शॉर्ट टर्म कोर्स
आईआईएससी बेंगलुरु अपने कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए जाना जाता है. लेकिन इस संस्थान में कई अन्य कोर्स भी करवाए जाते हैं. आईआईएससी बेंगलुरु के शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए बीई/बीटेक/बीवीएससी/एमई/एमएससी/एमसीए/एमबीए/बीएससी (4 वर्षीय) या पीएचडी करना अनिवार्य है (Short Term Courses List). आईआईएससी बेंगलुरु के शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए विभिन्न क्षेत्रों के साइंटिस्ट, इंजीनियर और शिक्षाविदों से कनेक्ट होने का अवसर मिलता है.
- शॉर्ट टर्म कोर्स ऑन साइकॉम 101 (SciComm)
- ऑनलाइन कोर्स ऑन अंडरस्टैंडिंग द फंक्शनिंग ऑफ अ सेल
- ऑनलाइन कोर्स ऑन आरएनए-बेस्ड थेरापियूटिक्स (RNA-Based Therapeutics)
- ऑनलाइन कोर्स ऑन इंट्रोडक्टरी इम्यूनोलॉजी
- ऑनलाइन कोर्स ऑन जीनोम एडिटिंग बाई CRISPR-Cas9
- ऑनलाइन कोर्स ऑन एडवांसेस इन वैक्सीन टेक्नोलॉजी
IISc Bengaluru Fees: शॉर्ट टर्म कोर्स की फीस कितनी है?
आईआईएससी बेंगलुरु की ऑफिशियल वेबसाइट cce.iisc.ac.in पर हर शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए तय की गई शैक्षिक योग्यता और उसकी फीस चेक कर सकते हैं (IISc Bengaluru). आईआईएससी बेंगलुरु के ज्यादातर शॉर्ट टर्म कोर्स की फीस 1000 से 5000 रुपये के बीच रखी गई है. शॉर्ट टर्म कोर्स खत्म करने के बाद स्टूडेंट्स को संस्थान की तरफ से पासिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इन कोर्सेस के इंस्ट्रक्टर आमतौर पर आईआईएससी बेंगलुरु के फैकल्टी मेंबर और इंडस्ट्री एक्सपर्ट ही होते हैं.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
January 24, 2025, 08:31 IST