भोपाल में रात को हल्की धुंध देखी जा रही है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंडी और बर्फीली हवाओं के कारण तापमान गिर गया है, जिससे पहाड़ी और मैदानी इलाकों में स ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 21, 2024, 07:27 IST
भोपाल. मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं से पचमढ़ी और राजगढ़ में रात का तापमान भी गिरता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रात के तापमान में और अधिक गिरावट की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम स्थिर बना हुआ है, लेकिन कुछ जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. वहीं बड़े शहरों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई है. बुधवार सुबह से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया जैसे शहरों में घना कोहरा देखने को मिला. इसके कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई.
प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके की बात करें तो बुधवार को भी पचमढ़ी ठंडा बना रहा. यहां बीते कुछ दिनों से रात का तापमान 10 डिग्री से कम बना हुआ है. ग्वालिय, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन व इंदौर सहित कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है.
कई शहरों में छा रह कोहरा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित रायसेन, विदिशा, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, सीहोर और टीकमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई. अगले कुछ दिनों में यहां रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से मौसम में अचानक होने वाले बदलावों से खुद को बचाने की सलाह दी है.
सरकारी स्कूलों के समय में होगा बदलाव
मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. बता दें, राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड के चलते कई निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जल्द ही सरकारी स्कूलों के समय में भी बदलाव देखने मिल सकता है.
इंदौर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो बुधवार को प्रदेश में ग्वालियर जिले की हवा सबसे खराब रही है. यहां के सिटी सेंटर का एक्यूआई लेवल 332 दर्ज हुआ. इसके अलावा राजधानी भोपाल का एक्यूआई 299 रहा. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 242, उज्जैन में 169 और इंदौर में 51 दर्ज हुई.
पचमढ़ी में रात सबसे ठंडी
प्रदेश के पचमढ़ी शहर में सोमवार को भी रात का तापमान सबसे कम 8 डिग्री से कम दर्ज किया गया, जो कि 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अतिरिक्त राजगढ़ में 9.6 डिग्री, मंडला में 10.2 डिग्री और मजालखंड में 11.2 डिग्री दर्ज हुआ.
ग्वालियर में दिन का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो बुधवार को ग्वालियर में दिन के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई. यहां तापमान सबसे कम 26.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा भोपाल में 27.1डिग्री, जबलपुर में 27.6 डिग्री, उज्जैन में 27.7 डिग्री और इंदौर में 27.8 डिग्री दर्ज हुआ.
Editer- Anuj Singh
Tags: Bhopal news, Bhopal weather, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 07:27 IST