Last Updated:February 03, 2025, 13:34 IST
Dehradun Crime News : देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हमने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है. अपराध में लिप्त कोई भी व्यक्ति, चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा. आखिर क्या है पूरा माम...और पढ़ें
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी में एक प्रोपर्टी डीलर के साथ अजीब वाकया हुआ. अभी तक चोर, लुटेरों से ही लोगों को खौफ था, लेकिन यहां तक पुलिसवाले ही इसकी वजह बन गए. खाकी वर्दी वाले ये पुलिसकर्मी इस प्रोपर्टी डीलर को ही निशाना बना बैठे. गौर करने वाली बात ये है कि ये नकली पुलिसवाले नहीं थे, बल्कि असली थे. इन्होंने इस शख्स के साथ ऐसा कांड किया, जिसे जान खुद पुलिस अफसरों के ही होश उड़ गए. मामला एसएसपी की चौखट तक पहुंच गया और एक्शन हो गया. आखिर ये मामला क्या है, आइये जानते हैं…
दरअसल, राजधानी देहरादून में पुलिस की वर्दी में छिपे अपराधियों का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सस्ते डॉलर के नाम पर एक प्रॉपर्टी डीलर को फंसाकर उससे लाखों की लूट की गई. चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात को अंजाम देने वालों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पीड़ित यशपाल सिंह को आरोपी राजकुमार ने सस्ते डॉलर दिलाने का झांसा दिया. डील के नाम पर प्रेमनगर बुलाया गया, लेकिन यह एक सुनियोजित साजिश थी. जैसे ही यशपाल वहां पहुंचे, पहले से तय योजना के तहत तीन पुलिसकर्मी अब्दुल, सालम और इकरार मौके पर पहुंचे. उन्होंने वर्दी का रौब दिखाकर पीड़ित को धमकाया. उसके साथ मारपीट की और साढ़े सात लाख रुपये और डॉलर छीनकर फरार हो गए.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से ढाई लाख रुपये नकद और 200 डॉलर बरामद किए गए हैं.
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि “हमने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है. अपराध में लिप्त कोई भी व्यक्ति, चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.”
अब पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. साथ ही, सोशल मीडिया के जरिए अपील की गई है कि यदि किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी इस तरह की ठगी या लूट की घटना हुई है, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें.
Location :
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 03, 2025, 13:34 IST
ठसक से रहते थे पुलिसवाले, जीते लग्जरी लाइफ, पैसा कमाने की ट्रिक जान SP चौंके