Agency:Local18
Last Updated:February 03, 2025, 10:07 IST
Mumbai Crime News: मुंबई में बिल्डर आकाश गुप्ता से 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले चार लोग गिरफ्तार. शिवसेना के पूर्व नगरसेवक स्वप्निल बांदेकर समेत हिमांशु शाह, किशोर और निखिल शामिल. पुलिस जांच जारी.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक बिल्डर से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले चार लोगों को नवघर पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है. इस मामले में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक स्वप्निल बांदेकर, हिमांशु शाह, किशोर और निखिल शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डर आकाश गुप्ता के वरली स्थित प्रोजेक्ट के संबंध में इन चारों ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत कई आवेदन दाखिल किए थे. इसके बाद उन्होंने गुप्ता से संपर्क कर ब्लैकमेल करना शुरू किया. इन आवेदनों को वापस लेने के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.
होटल में बुलाया
जिसके बाद गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद नवघर पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई. पुलिस ने फिरौती की पहली किस्त के रूप में 15 लाख रुपये देने का लालच देकर आरोपियों को मीरा रोड स्थित ‘बनाना लीफ’ होटल में बुलाया. माघी गणपति की तैयारी में व्यस्त होने का बहाना बनाकर स्वप्निल बांदेकर ने पैसे लेने के लिए हिमांशु शाह को भेजा.
पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया
जैसे ही शाह ने पैसे स्वीकार किए, पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. पूछताछ में बाकी आरोपियों की जानकारी मिली और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में स्वप्निल बांदेकर और उनके साथियों के खिलाफ फिरौती और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच नवघर पुलिस कर रही है.
पान खाने गया था शख्स, तीन लोग आए, पीटकर जबरन बाइक पर बैठा ले गए, फिर मांगे 20 रुपए और
मामले को लेकर जानकारी जानकारी देते हुए नवघर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक (Assistant Police Inspector) अमोल तळेकर ने बताया कि शनिवार रात भाईंदर स्थित बनाना लीफ होटल में नवघर पुलिस ने जाल बिछाकर शाह को गिरफ्तार किया. इसके बाद वसई से पूर्व नगरसेवक स्वप्निल बांदेकर और उनके दो अन्य साथी किशोर काजरेकर और निखिल बोलार को भी गिरफ्तार किया गया.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 03, 2025, 10:07 IST