Last Updated:January 21, 2025, 10:28 IST
सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की महाकुंभ में नहाती तस्वीर खूब शेयर की जा रही है. अगर आप भी हिंदू धर्म की ताकत दिखाने के लिए इसे शेयर करने जा रहे हैं, तो पहले इसकी सच्चाई जान लें.
आज के समय में लोगों की जिंदगी में सोशल मीडिया का काफी बड़ा रोल हो गया है. जिस तरह से लोगों की लाइफ में खाने-पीने की इम्पोर्टेंस है, उसी तरह से सोशल मीडिया ने भी अपनी जगह बना ली है. लोग किसी बीमारी के होने पर भी डॉक्टर के पास जाने से पहले इंटरनेट की शरण में आते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मिलने वाली जानकारियां अब लोगों की लाइफ पर काफी प्रभाव डालने लगी है.
बीते कुछ समय से जब से सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी पर कंट्रोल करना शुरू किया है, तब से इसपर फेक खबरों की भी भरमार हो गई है. कोई महामारी आ रही है या फिर दुनिया तबाह होने वाली है, इस तरह की फेक खबरों से पूरा इंटरनेट भरा रहता है. ऐसे में जरुरी है कि सोशल मीडिया पर मौजूद हर जानकारी पर आंख बंद कर विश्वास ना किया जाए. सोशल मीडिया पर अभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें संगम में डुबकी लगाते देखा जा रहा है. कई लोग महाकुंभ की महिमा बताते हुए इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसा करने जा रहे हैं तो पहले इसकी सच्चाई जान लें.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल
अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर इंडियन मीडिया में चर्चा का विषय बन गए हैं. उनका भारत से लगाव छुपा नहीं है. वो अपने परिवार के साथ भारत के दौरे पर भी आ चुके हैं. ऐसे में जब लोगों ने सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप को प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान करते देखा, तो कई लोग इसपर यकीन कर बैठे. कई ने इस तस्वीर को शेयर कर दिया. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये बनाया गया है. असल में डोनाल्ड ट्रंप भारत महाकुंभ नहाने नहीं आए हैं.
कई हस्तियों को किया इमेजिन
तकनीक ने तरक्की इतनी कर ली है कि अब आप किसी भी स्थिति को सोचकर उसकी तस्वीर बना सकते हैं. इसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है. भारत के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर भी लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कई तस्वीरें बनाई है. इसमें विदेशी हस्तियों द्वारा संगम में डुबकी लेने वाली फोटोस काफी वायरल हो रही है. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर एलोन मस्क तक शामिल हैं.
First Published :
January 21, 2025, 10:28 IST
डोनाल्ड ट्रंप की संगम में डुबकी लगाती तस्वीर वायरल, शेयर करने से पहले सावधान!