जमशेदपुर. ठंड का मौसम आते ही गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ जाती है. यूं तो तिब्बत से आए व्यापारी कई शहरों में तिब्बत बाजार लगाते हैं, लेकिन जमशेदपुर के गोलमुरी सर्कस मैदान में लगी तिब्बत बाजार कुछ खास है. यहां सर्दियों के लिए एक से बढ़कर एक गर्म कपड़े मिलते हैं, जैसे स्वेटर, जैकेट, कंबल और मोजे. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए आकर्षक कलेक्शन हर साल लोगों को यहां खींच लाता है.
इस बार तिब्बत मार्केट में खास चर्चा हो रही है शर्ट पैटर्न वाले स्वेटर की. यह स्वेटर दिखने में हूबहू शर्ट जैसा लगता है, लेकिन इसके अंदर ऊनी कपड़ा होने से यह सर्दियों में काफी गर्म और आरामदायक होता है. इसे पहनने पर स्टाइलिश लुक मिलता है और ठंड से भी राहत मिलती है. यह स्वेटर दो प्रकार में उपलब्ध है, एक बटन वाला और दूसरा चेन वाला. खास बात ये कि इसमें टोपी भी लगी है, जिससे यह और भी सुविधाजनक हो जाता है.
इतनी है कीमत
दुकानदार की मानें तो इस स्वेटर की कीमत 800 से 1500 रुपये के बीच है, जो लोगों को काफी किफायती लग रही है. मार्केट के संचालक सनोज ने बताया कि यह नया आइटम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. हर कोई इसे खरीदने के लिए उत्साहित है. शर्ट पैटर्न वाले स्वेटर खरीदने आए अमित ने बताया, “मैं हर साल तिब्बत मार्केट से कुछ न कुछ जरूर खरीदता हूं. इस बार मुझे यह स्वेटर बेहद यूनिक और आकर्षक लगा, इसलिए मैं दो जोड़ी ले जा रहा हूं.”