तिरुपति से तिरुवनंतपुरम तक, 11 दिनों में करें दक्षिण भारत में इन जगहों की सैर

2 hours ago 1

हाइलाइट्स

भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से करें दक्षिण भारत की सैर. यह पैकेज 10 रातें और 11 दिनों का होगा.पैकेज के लिए किराया ₹19,930 से शुरू.

South India Tour Package: अगर आप दक्षिण भारत की सैर करने का मन बना रहे हैं तो फिर यही सही समय है. दरअसल, भारतूीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत तिरुपति बालाजी, पद्मावती मंदिर, रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी और श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की दरों को काफी कम रखा है.

आईआरसीटीसी का यह पैकेज 10 रातों और 11 दिनों का है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. आप पैकेज में मीनाक्षी मंदिर, बालाजी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल आदि की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज में ट्रेन टिकट, बस सेवा, होटल में ठहरना, खाना, मंदिरों में दर्शन करने के टिकट आदि शामिल हैं. पैकेज की शुरुआत राजकोट से होगी और इसका नाम ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ रखा गया है.

Explore the magnificent Ramanathaswamy Temple and Meenakshi Amman Temple, witnesser the breathtaking confluence of the seas, and overmuch much with our all-inclusive tour. https://t.co/ZriA9C0FWJ@Tourism_AP @tntourismoffcl @KeralaTourism @tourismgoi @RailMinIndia @MinOfCultureGoI pic.twitter.com/JkDXmbSFhF

— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 27, 2024


कितना होगा किराया?
इस पैकेज की शुरुआत 19,930 रुपये से हो रही है. आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ट्रेन का स्‍लीपर क्‍लास, सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकते हैं. अगर इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) में सफर करते हैं तो आपको 19,930 रुपये चुकाने होंगे. अगर कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो 35,930 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. वहीं, कंफर्ट क्लास (सेकेंड एसी) के लिए प्रति व्यक्ति 43,865 रुपये खर्च करने होंगे.

कैसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 9321901849 / 9321901851 / 9321901852 / 7021090644 / 7021090612 / 7021090626 / 7021090572 / 7021090837 / 7021090498 / 8287931718 / 8287931627 / 8287931728 / 079-29724433 / 079-49190037 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Best tourer spot, Indian Railways, Tour and question business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

FIRST PUBLISHED :

September 30, 2024, 06:48 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article