Last Updated:February 08, 2025, 10:36 IST
Awadesh Prasad Reaction connected Milkipur Seat Upchunav Result : जब पोस्टल बैलेट की गिनती से ही भाजपा के आगे होने के सवाल पर अवधेश से सवाल पूछा गया तो उन्होंने पुरानी बयानबाजी ही शुरू कर दी. आइये जानते हैं उन्होंन...और पढ़ें
अयोध्या : अयोध्या की प्रतिष्ठापूर्ण मिल्कीपुर सीट पर हुए उप चुनाव के शुरुआती रुझानों ने ही साफ कर दिया कि भाजपा यहां जीत रही है. सुबह दस बजे तक के रुझानों में ही बीजेपी के चंद्रभानु पासवान समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से 10 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से आगे चल रहे थे. इसी बीच अयोध्या सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के पास जब मीडिया पहुंची तो उनकी आवाज और अंदाज से ही चुनावी नतीजे साफ हो रहे थे. यहां तक की उनकी जुबान से निकल गया कि ‘अगर सही चुनाव होता तो हम एक लाख वोटों से जीतते.’ आइये जानते हैं अवधेश प्रसाद ने क्या कहा..
सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर खड़े अपने बेटे सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पीछे होने को लेकर अपनी राय जाहिर की. पहले तो उन्होंने कहा कि ‘मतगणना चल रही हैं. हमारे एजेंट मतगणना केंद्रों पर और हमने हमारे एजेंटों को बताया है कि बड़ी शांति के साथ मतगणना में सहयोग करना. एक एक वोट को देखना. उन्हें बताया गया है कि आरओ की इम्पोर्टेन्ट कुर्सी की ओर देखना, उस पर विशेष नजर रखना. और तभी साइन करना जब वोटों का अच्छे से मिलान हो जाए. तभी वापस आना जब जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही आना.’
Milkipur Upchunav Result 2025 LIVE Updates
जब पोस्टल बैलेट की गिनती से ही भाजपा के आगे होने के सवाल पर अवधेश से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि ‘भाजपा का कोई मतलब नहीं.. कोई मतलब नहीं है. अभी देखिएगा, 2 घंटे बाद. 12 बजे बाद साफ हो जाएगा.’
चुनाव में धांधली को लेकर सपा के आरोप-प्रत्यारोपों पर भी वह कायम दिखे. उन्होंने कहा कि ‘हां, आरोप सही हैं. बड़ी बेईमानी हुई हैं. कस के बेईमानी हुई हैं और चुनाव में लगे हुए कर्मचारियों ने ये बेइमानी की है.’
यह कहते-कहते अवधेश प्रसाद आगे बोल पड़े कि ‘अगर सही चुनाव होता तो एक लाख वोटों से जीतते. हम जीतेंगे, बस हमारा मार्जिन कम होगा.’
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 10:36 IST
'तो एक लाख वोटों से जीतते…' अवधेश प्रसाद वोट गिनती के बीच ही हार मान बैठे?