Darbhanga
अभिनव कुमार/ दरभंगा: दरभंगा महिला आईटीआई की छात्राओं ने तकनीकी नवाचार में एक बड़ा कदम उठाते हुए एक ऐसा वायरलेस नोटिस बोर्ड तैयार किया है, जिसे दुनिया के किसी भी कोने से ऑपरेट किया जा सकता है. यह डिवाइस खासतौर पर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर नोटिस डिस्प्ले के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
छात्रा अमृता कुमारी ने बताया कि इस नोटिस बोर्ड को बस स्टैंड, क्लासरूम, सेमिनार हॉल और एयरपोर्ट पर लगाया जा सकता है. इसके जरिए यह जानकारी दी जा सकती है कि कौन सी बस कब आने वाली है, कौन सी फ्लाइट का समय है, या सेमिनार की जानकारी क्या है.
फोन से होगा पूरी तरह कंट्रोल
इस वायरलेस नोटिस बोर्ड को कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है. छात्राओं ने बताया कि इसमें कोई ब्लूटूथ या ऐप की जरूरत नहीं है. एक बार प्रोग्रामिंग हो जाने के बाद, मोबाइल में जो भी टेक्स्ट टाइप करेंगे, वह तुरंत नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले हो जाएगा.
– लागत: इसे बनाने में मात्र ₹200 से ₹300 की लागत आती है.
– सादगी और उपयोगिता: यह तकनीक न केवल किफायती है, बल्कि आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है.
– विस्तृत उपयोग: इसका उपयोग एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, क्लासरूम, सेमिनार हॉल जैसे स्थानों पर किया जा सकता है.
शिक्षकों का सहयोग और छात्राओं का जुनून
महिला आईटीआई के शिक्षक उमेश भारती ने कहा कि जब छात्रों में सीखने की ललक हो, तो शिक्षकों को भी बेहतर मार्गदर्शन देने में खुशी होती है. इस डिवाइस को बनाने के दौरान कुछ टूल्स की आवश्यकता पड़ी, जो संस्थान ने उपलब्ध कराए. छात्राओं ने इस अवसर का बेहतरीन उपयोग करते हुए एक सफल प्रोटोटाइप तैयार किया.
तकनीकी नवाचार का उदाहरण
दरभंगा महिला आईटीआई की छात्राओं का यह आविष्कार न केवल उनकी तकनीकी क्षमता को दर्शाता है, बल्कि यह समाज के लिए भी उपयोगी है. किफायती लागत और सरल संचालन के कारण यह डिवाइस भविष्य में सार्वजनिक स्थलों पर उपयोगी साबित हो सकता है. दरभंगा की छात्राओं की यह पहल दिखाती है कि सही दिशा और मार्गदर्शन मिलने पर युवा तकनीकी क्षेत्र में बड़े योगदान दे सकते हैं.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 16:42 IST