Last Updated:February 07, 2025, 17:45 IST
Delhi Cricket Betting Racket: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे क्रिकेट मैच की सीरीज चल रही है. दूसरी तरफ, काले धंधे में शामिल लोग अलग ही कांड करने में जुटे हैं. दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे मैतों की सीरीज चल रही है. दूसरी तरफ, कुछ लोग इसके जरिये पलभर में लाखों-करोड़ रुपये कमाने की फिराक में लगे हैं. ये लोग सट्टा के जरिये काली कमाई कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही हाई-प्रोफाइल रैकेट का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने रैकेट के किंगपिन को गिरफ्तार करने का दावा किया है. साथ ही सट्टा लगाने में इस्तेमाल लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. सट्टा लगाने के लिए आरोपी स्पेशल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था. आरोपी सट्टे की कमाई से लग्जरी लाइफ जीता था.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट मैच सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला ने हाई-टेक सेटअप के साथ बुकी को पकड़ा है. ग्राहकों से संपर्क करने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल कर रहा था. शाहदरा पुलिस के मुताबिक 6 फरवरी 2025 को एएसबी सेल (शाहदरा) की टीम को लवकेश ठकराल नामक एक व्यक्ति के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी. लवकेश कथित तौर पर (हाउस नंबर-एच, कृष्णा नगर, शाहदरा, दिल्ली) क्रिकेट सट्टा रैकेट ऑपरेट कर रहा था. खुफिया जानकारी मिलने के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया और सर्च वारंट लेने के बाद टीम ने लोकेशन पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान लवकेश ठकराल निवासी गीता कॉलोनी, दिल्ली के रूप में की गई. आरोपी इंग्लैंड बनाम भारत के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच पर केंद्रित एक क्रिकेट सट्टेबाजी ऑपरेशन चला रहा था.
सट्टेबाजी रैकेट का सरगना
गहन पूछताछ के बाद लवकेश ठकराल ने अवैध सट्टेबाजी का सरगना होने की बात कबूल की है. उसने बताया कि वह अपने ग्राहकों से संपर्क करने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल करता था. पिछले कुछ दिनों से वह अपने किराए के घर से इस सट्ट रैकेट चला रहा था. पर्याप्त सबूत मिलने के बाद जगतपुरी पुलिस स्टेशन में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपी लवकेश ठकराल एक बड़े लेवल पर जुआ नेटवर्क का संचालन करने वाला केंद्रीय व्यक्ति है जो पूरे दिल्ली में फैला हुआ है.
मोबाइल फोन से सारा काम
पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजी के काम को मोबाइल फोन के माध्यम से ऑपरेट किया जा रहा था. दांवों का रिकॉर्ड लैपटॉप पर सावधानीपूर्वक रखा जाता था. सट्टेबाजी के लिए विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता था. आरोपी लवकेश ठकराल लाइव मैच कमेंट्री, वर्तमान सट्टेबाजी दरों तक पहुंचने के लिए मोबाइल फोन का भी उपयोग करता था. वह हर गेंद के बाद सट्टेबाजों को लगातार अपडेट की गई सट्टेबाजी दरें देता था, ताकि रियल टाइम में जुड़ाव सुनिश्चित हो सके. दांव में टॉस विजेता, रन टैली, सेशन परफॉर्मेंस, विकेट काउंट और अंतिम मैच जीत सहित परिणामों की एक श्रृंखला शामिल है. इसमें लाखों रुपये के दांव लगाए जाते थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 17:44 IST