डॉक्टर अंकित भाटिया
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली का प्रदूषण अपना रिकॉर्ड तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली का AQI लगातार बेहद खराब श्रेणी में चल रहा. दिल्ली का प्रदूषण यूं तो सभी लोगों के लिए बेहद हानिकारक है, लेकिन सात बीमारियां ऐसी हैं अगर इन बीमारियों से कोई जूझ रहा है तो उनके लिए यह प्रदूषण बेहद जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे मरीजों को यह प्रदूषण आईसीयू तक की सैर करा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सी हैं ये सात बीमारियां तो लोकल18 ने इन सात बीमारियों के बारे में जब दिल्ली एनसीआर और मैक्स हॉस्पिटल के मशहूर पल्मोनोलॉजिस्ट और चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित भाटिया से बात की, तो उन्होंने बताया कि यह सात बीमारियां हैं दमा, कैंसर, निमोनिया, हृदय रोगी, किडनी और लीवर के साथ ही क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) के मरीज. इनके लिए यह दिल्ली का प्रदूषण बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
जल्दी होता है संक्रमण
डॉ. अंकित भाटिया ने बताया कि हृदय रोगी, दमा, सीओपीडी, कैंसर, निमोनिया या लीवर जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से ही कम हो जाती है और इस वजह से इनको जल्दी-जल्दी संक्रमण होने लगते हैं. ऐसे में अगर ये लोग दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में बाहर बार-बार निकलेंगे या बिना मास्क के निकलेंगे या कोई भी लापरवाही करते हैं, तो उनके लिए यह प्रदूषण काफी हानिकारक साबित हो सकता है. इससे इनको आईसीयू तक की सैर करनी पड़ सकती है. ऐसे में ये लोग प्रदूषण से जितना हो सके खुद को बचाने का प्रयास करें.
बच्चों का भी रखें ख्याल
डॉ. अंकित भाटिया ने बताया कि बच्चे बेहद संवेदनशील होते हैं. खास तौर पर नवजात शिशु से लेकर के 13 साल तक की उम्र के बच्चे काफी संवेदनशील होते हैं. इनकी इम्यूनिटी सिस्टम भी काफी कमजोर होता है. ऐसे में अगर बच्चे बार-बार प्रदूषण में बाहर निकलेंगे, तो भविष्य में इनको दमा, सीओपीडी यहां तक की फेफड़े का कैंसर तक हो सकता है. ऐसे में बच्चों के माता-पिता खास ख्याल रखें. कोशिश करें कि बच्चे इस प्रदूषण में बाहर खेलने ना जाएं. स्कूलों में छुट्टियां चल ही रही हैं. अगर बच्चे को बाहर ले जाते भी हैं तो मास्क पहनाकर ही बाहर निकलें. क्योंकि प्रदूषण के जो कण होते हैं सांस के जरिए शरीर के अंदर चले जाते हैं. बच्चे उन्हें बाहर नहीं निकाल पाते हैं. जबकि बड़े लोग तमाम तरह के उपाय करके इन्हें बाहर निकाल सकते हैं. जैसे बलगम को बाहर निकालने की प्रक्रिया बड़ों को पता होती है लेकिन बच्चों के लिए यह काफी मुश्किल होता है.
Tags: Health tips, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 09:10 IST