Delhi Chunav 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव में मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. कल यानी शनिवार को AAP ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. AAP ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के गुंडों" ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. हालांकि भाजपा नेता परवेश वर्मा ने आप के इस आरोप पर पलटवार किया है.
- News18 हिंदी
- | January 19, 2025, 08:51 IST
Delhi Chunav 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि शनिवार को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के वाहन पर “भारतीय जनता पार्टी के गुंडों” ने हमला किया. सत्तारूढ़ पार्टी ने दावा किया कि परवेश वर्मा के समर्थकों ने चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया, लेकिन भाजपा नेता ने आरोप को खारिज कर दिया.
इस बीच आज मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. AAP ने दावा किया है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा होगा. वहीं नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने आप के आरोपों का जवाब देते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने दो युवकों को टक्कर मारी. जब लोग सवाल पूछ रहे थे, तब अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से दो युवकों को टक्कर मार दी. दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया. हार सामने देखकर वह लोगों की जान की कीमत भूल गए. मैं अस्पताल जा रहा हूं.”
January 19, 2025, 08:51 (IST)
Delhi Chunav LIVE: परवेश वर्मा ने AAP के आरोपों का दिया जवाब
दिल्ली चुनाव लाइव: नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने आप के आरोपों का जवाब देते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने दो युवकों को टक्कर मारी. जब लोग सवाल पूछ रहे थे, तब अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से दो युवकों को टक्कर मार दी. दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया. हार सामने देखकर वह लोगों की जान की कीमत भूल गए. मैं अस्पताल जा रहा हूं.”
January 19, 2025, 08:48 (IST)
Delhi Chunav LIVE: केजरीवाल के कार पर हमला, AAP का BJP पर बड़ा आरोप
दिल्ली चुनाव लाइव: दिल्ली चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि शनिवार को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के वाहन पर “भारतीय जनता पार्टी के गुंडों” ने हमला किया. सत्तारूढ़ पार्टी ने दावा किया कि परवेश वर्मा के समर्थकों ने चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया, लेकिन भाजपा नेता ने आरोप को खारिज कर दिया.