Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 02, 2025, 11:14 IST
Delhi Chunav 2025 Public Opinion: पाकिस्तानी से आए कई हिंदू रिफ्यूजी कुछ दिन बाद पहली बार वोट देंगे. लोकल 18 से उन्होंने अपने मन की बात की.
पाकिस्तान से आए हिंदू रिफ्यूजी पहली बार करेंगे वोट
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी हिंदू रिफ्यूजी पहली बार दिल्ली चुनाव में वोट देंगे.
- रिफ्यूजी बीजेपी को समर्थन देंगे, मोदी के हिंदुत्व समर्थन के कारण.
- रिफ्यूजी ने राशन कार्ड, शिक्षा और रोजगार की मांग की.
Delhi Chunav 2025 Public Opinion: दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में रहने वाले पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर से 2013 में भारत आए थे. उनको कई सालों तक किसी सरकारी चीज की सुविधा नहीं दी गई. लेकिन अब उनका भी पहचान पत्र बन गया है. अब वो दिल्ली विधानसभा इलेक्शन में पहली बार मतदान करेंगे.
मजनू का टीला इलाके में 1000 से ज्यादा पाकिस्तानी रिफ्यूजी रह रहे हैं. आइए जानते हैं लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने चुनाव के बारे में क्या कहा.
पाकिस्तान से भारत आए रिफ्यूजी किसे देंगे वोट?
लोकल 18 की टीम जब उन पाकिस्तानी रिफ्यूजी से बात करने पहुंची तो उनके कैंप के मुखिया सोना दास से बात की. वो 2011 में पाकिस्तान से दिल्ली आ कर रह रहे हैं. उन्होंने हमसे बात करते हुए बताया कि उनके कैंप में से बहुत से साथियों को भारत की नागरिकता मिल गई है, जिस वजह से वह बहुत खुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो हिंदुत्व के लिए और हमारे नागरिकता के डट के संसद के अंदर खड़ा रहा जो कि श्री नरेंद्र मोदी है, इसलिए हमारा पूरा सहयोग बीजेपी को जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल के बारे में बात करते हुए कहा कि वह दिल्ली में सीएम है, परंतु उन्होंने हिंदू शरणार्थी से मिलने यहां कभी नहीं आए और नहीं यहां की समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की, इसीलिए जो हमारे हित के लिए खड़ा रहा है, हम उनको अपना पूरा सहयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें – Public Opinion: ‘हम लोग सेफ…’, चुनाव से पहले महिला वोटर ने कही ये बात, कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?
उनके दूसरे साथी हरि दास 2013 में यहां आए. उन्होंने हमसे बात करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में भी वोट दिए हैं, परंतु वह हिंदुस्तान में पहली बार वोट देने जा रहे हैं, जिसके लिए वह बेहद खुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि यहां पानी से लेकर बिजली और रोजगार की काफी कमी है. इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
सरकार से इन चीजों की डिमांड
पाकिस्तान से 2014 में आए कमर लाल अभी हमसे बात करते हुए सरकार से राशन कार्ड, बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार के लिए अपनी उम्मीद जताई.
First Published :
February 02, 2025, 11:14 IST