दिल्ली विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी की 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट

6 days ago 2

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर भाजपा की दूसरी सूची (BJP Candidate List) जारी कर दी गई है. भाजपा की दूसरी सूची में 29 उम्‍मीदवारों के नाम हैं. इनमें करावल नगर से कपिल मिश्रा को उम्‍मीदवार बनाया गया है. लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर अभय वर्मा को टिकट दिया है. वर्मा इस सीट से वर्तमान विधायक हैं. भाजपा द्वारा 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के साथ ही पार्टी ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 58 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. 

करावल नगर से वर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्‍ट को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह कपिल मिश्रा को उम्‍मीदवार बनाया गया है. वहीं मोती नगर से पार्टी ने दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को चुनाव मैदान में उतारा है. 

2nd List of BJP Candidate for DELHI Lgislative Assembly Election 2025 by connected Scribd

5 महिला उम्‍मीदवारों को दिया टिकट

भाजपा की दूसरी सूची में पांच महिला उम्‍मीदवारों के नाम हैं. वहीं पहली सूची में पार्टी ने दो महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था. अब तक पार्टी सात महिलाओं को टिकट दे चुकी है. 

महिला उम्‍मीदवार का नामविधानसभा सीट
दीप्ति इंदौरामटिया महल 
उर्मिला कैलाश गंगवालमादीपुर (अजा)
श्‍वेता सैनी तिलक नगर
नीलम पहलवाननजफगढ़ 
प्रियंका गौतमकोइंली (अजा)

कैलाश गहलोत के खिलाफ नीलम पहलवान

नजफगढ़ से पार्टी ने नीलम कृष्‍ण पहलवान को उम्‍मीदवार बनाया है. पहलवान ढींचाऊकलां वार्ड से भाजपा की पार्षद बनी थीं और अब पार्टी ने उन पर विधानवसभा में भी विश्‍वास जताया है. नजफगढ़ में आम आदमी पार्टी से कैलाश गहलोत वर्तमान विधायक हैं. 

शकूर बस्‍ती से पार्टी ने भाजपा के मंदिर प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष रहे करनैल सिंह को टिकट दिया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार सत्‍येंद्र जैन हैं. 

AAP से शामिल प्रियंका गौतम को कोंडली से टिकट

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से हाल ही में भाजपा में शामिल प्रियंका गौतम को पार्टी ने कोंडली से मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, नरेला से राज करण खत्री, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, चांदनी चौक से सतीश जैन, सुल्तानपुर माजरा (अजा) से कर्म सिंह कर्मा, मुंडका से गजेंद्र दराल, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, हरिनगर से श्याम शर्मा और बल्लीमारान से कमल बागड़ी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. 

उत्तम नगर से पवन शर्मा, विकासपुर से पंकज कुमार सिंह, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, मटियाला से संदीप सहरावत, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी और सीलमपुर से अनिल गौड़ पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है. 

पहली लिस्‍ट में भी 29 उम्‍मीदवारों के थे नाम

बता दें कि भाजपा ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्‍ट में भी 29 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इनमें 10 हाई प्रोफाइल सीटें भी शामिल थीं. पार्टी ने नई दिल्‍ली सीट से प्रवेश वर्मा को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा था. 

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी. 

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं. उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. इसके अलावा दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है. 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article