Delhi AQI: ऐसा लग रहा कि दिल्ली पर किसी काले राक्षस का प्रकोप छा गया हो. लगातार धुंध-धुआं और प्रदूषण ने दिल्ली की हवा की कमर तोड़ के रख दी थी. सोमवार 18 नवंबर को तो एक्यूआई 700 के करीब पहुंच गया था. हालांकि, बुधवार से हवा में सुधार होने लगी ती. गुरुवार की सुबह दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधर यह 379 पहुंचाय हालांकि, यह राहत वाली संकेत तो है, मगर खुश होने वाली नहीं. गुणवत्ता अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी दर्ज है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्से जैसे आनंद विहार, बवाना और जहांगीरपुरी में ‘गंभीर’ वायु प्रदूषण जारी है.
दिल्ली में सुबह धुंध और कम दृश्यता के साथ सुबह हुई. बुधवार की रात, शहर में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जिसमें तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एयर क्वालिटी को मॉनिटर करने वाली संस्था सीएक्यूएम ने दिल्ली एनसीआर के कई प्रतिबंधों में संशोधन किया. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) में संशोधन करते हुए 3 और 4 के तहत दिल्ली और आसपास के NCR जिलों में स्कूलों को बंद करना अनिवार्य कर दिया गया है.
दिल्ली में कितना दर्ज हुआ AQI
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में अभी सुधार हो रहा है. गुरुवार को हवा में सुधार होकर एक्यूआई 379 तक पहुंच गया. वहीं, दिल्ली के कई स्टेशन पर हवा की गुणवत्ता काफी खराब दर्ज की गई. गुरुवार को एक्यूआई अलीपुर में 408, आनंद विहार में 405, अशोक विहार में 414, द्वारका में 401आईजीआई हवाई अड्डा पर 370, जहांगीरपुरी में 435, लोधी रोड में 317, इंडिया गेट में 372, पंजाबी बाग 407, बवाना में 415, चांदनी चौक में 337, आरकेपुरम में 386, वजीरपुर में 436 दर्ज की गई.
एनसीआर में सभी स्कूल बंद
पहले, राज्य सरकारों के पास ऐसे उपायों को लागू करने का विवेकाधिकार था. हालांकि, संशोधित योजना में दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एनसीआर जिलों में निर्दिष्ट चरणों के तहत स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा चरण 3 में अब राज्य सरकारों को दिल्ली और प्रभावित एनसीआर जिलों में सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निकायों के समय को अलग-अलग करना होगा, जबकि अन्य एनसीआर क्षेत्रों में कार्यालय के समय पर निर्णय लेने की छूट है.
सभी स्कूल बंद
पहले की योजना के तहत, राज्य सरकारों के पास चरण 3 के दौरान कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए और चरण 4 के तहत कक्षा 6 से 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं में स्विच करने का विकल्प था. हालांकि, नए GRAP संशोधन ने दिल्ली और उपरोक्त एनसीआर जिलों में इन उपायों को अनिवार्य बना दिया गया है. वहीं, दिल्ली सरकार के ऑफिसों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम लागू कर दिया गया है.
Tags: Delhi AQI, Delhi pollution
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 10:10 IST