Last Updated:January 11, 2025, 22:19 IST
Wildlife Viral Video : दोनों की स्वाभाविक गति से जंगल की ओर बढ़ती चाल देखने वालों को कर रही मोहित
चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट जिले के रानीपुर टाइगर रिजर्व के जंगलों से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. यहां के जंगल में दो तेंदुए साथ-साथ घूमते देखे गए, जिनका वीडियो पर्यटकों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह घटना मानिकपुर तहसील के रानीपुर टाइगर रिजर्व की है, जहां कुछ समय से जंगली जानवरों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है.
देखते ही कैद
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों तेंदुए सड़क किनारे चलते हुए जंगल की तरफ जा रहे हैं. इस दृश्य को देखते ही राहगीरों और पर्यटकों ने उनका वीडियो बना लिया. वायरल वीडियो में तेंदुए अपनी स्वाभाविक गति से जंगल की ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं, उनकी चाल दर्शकों को मोहित कर रही है.
वन्य जीव बढ़े, विभाग अलर्ट
चूंकि रानीपुर टाइगर रिजर्व के प्रति पहले से ही पर्यटकों में आकर्षण रहा है, अब ये जंगली जीवों की संख्या में वृद्धि के कारण और भी चर्चा में है. यहां आए दिन जंगल के विभिन्न हिस्सों में वन्य जीवों को टहलते हुए देखा जा रहा है, जिससे यहां आने के प्रति पर्यटकों का रुझान बढ़ा है. प्राकृतिक जीवन की इस छटा को देखने के लिए पर्यटक रानीपुर टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. वहीं, इस क्षेत्र में वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग भी सजग है. विभाग लगातार इनकी निगरानी कर रहा है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.