Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 01, 2025, 12:55 IST
Dehradun Weather In January : उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों तक तेज धूप निकलने के कारण इन दिनों गर्मी का अहसास होने लगा है. देहरादून का अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आलम ये है ...और पढ़ें
जनवरी में ही बाज़ारों में खुलने लगी गन्ने के जूस की दुकान
हाइलाइट्स
- देहरादून में जनवरी में गर्मी का अहसास होने लगा।
- गन्ने के जूस की दुकानों की मांग बढ़ी।
- जलवायु परिवर्तन से मौसम में बदलाव।
देहरादून : सर्दियों के मौसम में आमतौर पर चाय, कॉफी और गर्म पेय पदार्थों की मांग रहती है, लेकिन इस बार बीते जनवरी में ही हालात बदले-बदले नजर आए. कड़ाके की ठंड वाली जनवरी में दोपहर के वक्त तापमान इतना बढ़ गया है कि बाज़ारों में गन्ने के जूस की दुकानें समय से पहले ही सज गई हैं. आमतौर पर मार्च-अप्रैल में खुलने वाली गन्ने के जूस की दुकानें इस बार जनवरी के मध्य में ही ग्राहकों से गुलजार हो गई.
देहरादून के बाजारों में गन्ने के जूस की बढ़ती मांग को देखकर दुकानदार भी हैरान हैं. लोकल18 ने इस बदलते ट्रेंड पर स्थानीय विक्रेताओं और ग्राहकों से बातचीत की. जूस विक्रेता राज ने बताया कि मैं हर साल मार्च-अप्रैल में ही दुकान खोलता था, लेकिन इस बार जनवरी के मध्य से गन्ने के जूस की मांग बढ़ने लगी है. दोपहर के वक्त इतनी तेज़ धूप पड़ रही है कि लोग ठंडे पेय पदार्थों की ओर खींचे चले आ रहे हैं. स्कूल के बच्चे, ऑफिस जाने वाले और बुजुर्ग सभी दिन में गन्ने के जूस का स्वाद ले रहे हैं.
नहीं देखी जनवरी में ऐसी गर्मी
केशवानंद उनियाल ने बताया कि मैं पिछले 40 साल से देहरादून में रहता हूं. पहले जनवरी और फरवरी में इतनी गर्मी नहीं पड़ती थी. इस समय तो हम गर्म कपड़ों में रहते थे, लेकिन अब दोपहर में हल्के कपड़े पहनने की नौबत आ गई है. गन्ने का जूस पीना अब मजबूरी बन गया है. आलम ये हैं कि कई लोग अब सड़कों पर हॉफ टी-शर्ट में ही दिखाई देने लगे हैं.
दिन में बढ़ रहा तापमान
इसी तरह, ग्राहक रमेश पंत ने भी कहा कि स्कूल की छुट्टी के बाद कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ गन्ने के जूस की दुकानों पर पहुंचते हैं. बाज़ारों में अगर आप देखेंगे तो अब कई जगह गन्ने के जूस की दुकानें लगी हुई हैं. यह साफ संकेत है कि दिन में तापमान बढ़ रहा है.
क्या और बढ़ेगी गर्मी?
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम के मिजाज में यह बदलाव देखने को मिला है. बीते जनवरी के महीने में देखा गया कि दिन में गर्मी महसूस होने लगी. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो आने वाले वर्षों में सर्दी का समय और छोटा होता चला जाएगा.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 01, 2025, 12:55 IST
देहरादून में 'गायब' हुआ बसंत... जनवरी में गर्मी ने दी आहट, लोग हो रहे परेशान