हरिद्वार. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun Accident) में ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुए एक्सीडेंट ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया. नई नवेली इनोवा कार की पार्टी लेने को दोस्तों ने दबाव बनाया और उसके बाद क्या हुआ, सभी को पता है. 6 दोस्तों की मौत ने सभी परिवारों को जिंदगी भर का सदमा दे दिया. हरिद्वार पुलिस ने देर रात ऐसे ही कुछ युवकों को नशे की हालत में पकड़ा है, जो नई गाड़ी की पार्टी के लिए निकले थे. मेडिकल कराने के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया. गाड़ी को सीज कर दिया गया है.
हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के ओएनजीसी चौक हादसे के बाद हरिद्वार पुलिस ने भी ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत कई जगहों पर रात के समय चेकिंग शुरू की है. इस अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार रात सुमन नगर क्षेत्र में एक नई कार में सवार कुछ युवकों को शराब के नशे में पकड़ा. चालक ने भी शराब पी हुई थी. चालक द्वारा बताया गया कि वे लोग पार्टी करके ड्राइव पर निकले हैं.
दोस्तों ने मांगी कार की पार्टी
दरअसल यह मामला तब शुरू हुआ, जब इन युवकों में से एक ने नई कार खरीदी और उसके दोस्तों ने पार्टी की मांग रखी. दोस्तों की इस मांग को पूरा करने के लिए ये लोग देर रात कार लेकर घूमने निकले. शराब के नशे में गाड़ी चलाते समय पुलिस ने इन्हें रोक लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. सभी के मेडिकल टेस्ट कराए गए और नियम के तहत उन्हें गिरफ्तार कर गाड़ी सीज कर दी गई.
एसएसपी की जनता से अपील
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि देहरादून की दुखद घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान शुरू किया है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके. पुलिस लगातार चालान काट रही है और लोगों को जागरूक भी कर रही है. वह लोगों से अपील करते हैं कि शराब पीकर वाहन न चलाएं. ऐसा कर न सिर्फ वो अपने आप को सुरक्षित रखेंगे बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे.
Tags: Dehradun news, Haridwar news, Haridwar Police, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:20 IST