Last Updated:January 23, 2025, 09:06 IST
इस वीडियो को देखकर कलेजा कांप जाएगा. दो शेरों ने मिलकर एक शेर को अपना शिकार बनाया और उसके पेट को फाड़ दिया. उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसकी अंतड़ियां निकाल दी और जिंदा रहते उसे नोंच-नोंचकर खाने लगे.
अगर आपसे पूछा जाए कि जंगल में सबसे खतरनाक शिकारी जानवर कौन सा है, तो आपका जवाब शेर होगा. शेर बहुत ही खूंखार जानवर होता है, जो सामने खड़े अपने शिकार को कुछ ही देर में तमाम कर देता है. लेकिन कई बार इन शेरों को भी अपनी जान गंवानी पड़ जाती है. कभी हाथी के चक्कर में तो कभी कोई भैंस इन शेरों को शिकार बना लेती है. शेर तड़प-तड़प कर जान दे देते हैं. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो बेहद खौफनाक है. इस वीडियो को देखकर कलेजा कांप उठेगा. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि शायद ही पहले आपने ऐसा कोई वीडियो देखा होगा. इस वीडियो में दो शेरों ने मिलकर अकेले शेर का शिकार कर लिया. उसके पेट को फाड़कर अंतड़ियां निकाल लीं. अधमरा शेर अभी जिंदगी की जंग लड़ ही रहा था, तभी दोनों शेर उसे नोंचकर खाने लगे.
यूट्यूब पर इसे @LatestSightings ने शॉर्ट वीडियो के रुप में शेयर किया है. कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो क्रूगर नेशनल रिजर्व के नगाला प्राइवेट गेम रिजर्व (Ngala Private Game Reserve) का है, जिसे टायरन हॉर्न (Tyron Horne) ने कैप्चर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमीन पर एक अधमरा शेर पड़ा हुआ है. तभी वहां खड़े दो शेर उस पर एकसाथ टूट पड़ते हैं. ऐसा लगता है कि इन दोनों ने शेरों की लड़ाई उस इकलौते शेर से हुई. दोनों ने मिलकर उसे अधमरा कर दिया. ये दोनों शेर भी घायल लग रहे हैं. लेकिन अधमरे शेर को लेकर इनके अंदर गुस्सा भरा हुआ है. दोनों एक साथ फिर से उस शेर पर टूट पड़ते हैं. उसके पेट को और ज्यादा फाड़ देते हैं और अंतड़ियों को निकालकर बाहर कर देते हैं. जमीन पर पड़ा अधमरा शेर फिर भी दहाड़कर उन्हें भगाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन दोनों उसके अंतड़ियों को नोंच-नोंचकर खाने लग जाते हैं.
यूट्यूब शॉर्ट्स पर इस वीडियो को लोग जमकर देख रहे हैं. वाइल्डलाइफ में ऐसी घटनाओं का होना वाकई में दुर्लभ है. इस वीडियो को 81 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 28 सौ से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए @DesertEagle90 ने लिखा है कि प्रकृति का यह अंदाज डरावना है, हम तो वापस जा रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह बहुत आम बात है और ऐसा नजारा कभी भी वाइल्डलाइफ रिलेटेड शो में नहीं दिखाया जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मैं इस बारे में कुछ कह नहीं सकता, लेकिन यह किसी भी अन्य वीडियो से कहीं अधिक परेशान करने वाला है, जिसमें मैंने शिकारी जानवरों द्वारा शिकार के लिए अपने ही कुनबे के सदस्य को जिंदा फाड़ते हुए देखा है. तीसरे यूजर ने लिखा है कि मैंने ऐसा नजारा पहली बार देखा है. मैंने शेरों को आपस में लड़ते हुए कभी इतना ज्यादा दरिंदगी से आगे बढ़ते नहीं देखा. ये शेर एक नई नस्ल के हैं.
First Published :
January 23, 2025, 09:06 IST
दो शेरों ने किया अकेले शेर का शिकार, पेट फाड़ निकाली अंतड़ियां, नोंचकर खा गए!