Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 13:45 IST
Fake cops pack successful MP: खंडवा में नकली पुलिस बनकर ठगी करने का यह मामला चौकाने वाला है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है. आम जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है, ताक...और पढ़ें
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाले
हाइलाइट्स
- खंडवा में नकली पुलिस बनकर ठगी का मामला सामने आया.
- बुजुर्ग से बाइक और दस्तावेज लेकर फरार हुए ठग.
- सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद, पुलिस जांच में जुटी.
Khandwa fake constabulary fraud case: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नकली पुलिसवालों का ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जिसने असली पुलिस को भी हैरान कर दिया. बाइक चेकिंग के नाम पर तीन युवकों ने एक बुजुर्ग को रोका, उससे ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज दिखाने को कहा, फिर फर्जी जुर्माने के बहाने उसकी बाइक लेकर फरार हो गए.
कैसे हुआ यह अनोखा अपराध?
खंडवा के पंधाना रोड पर रहने वाले संतोष साहू किसी काम से खंडवा आए थे. तभी तीन अज्ञात युवकों ने खुद को पुलिसवाला बताकर उनकी बाइक रोकी. बदमाशों ने ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज मांगे. बुजुर्ग ने सभी कागजात सही-सही दिखा दिए, फिर भी दस्तावेजों में कमी का बहाना बनाकर ₹25,000 का जुर्माना भरने की धमकी दी. बुजुर्ग डर गए, और जब नकली पुलिसवालों ने थाने चलने की बात कही, तो वे बाइक पर बैठकर उनके साथ चल पड़े. लेकिन रास्ते में बदमाशों ने बुजुर्ग को धक्का देकर उतार दिया और बाइक लेकर फरार हो गए.
बुजुर्ग ने असली पुलिस को दी जानकारी
पैदल चलते हुए बुजुर्ग यातायात थाने पहुंचे और पूरी घटना बताई. तब जाकर उन्हें समझ आया कि वे नकली पुलिसवालों के जाल में फंस गए थे. इसके बाद उन्होंने मोघट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें तीनों बदमाशों के चेहरे साफ दिख रहे हैं. अब खंडवा पुलिस इनकी पहचान करने और जल्द गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर चुकी है.
थाना प्रभारी का बयान
मोघट थाना प्रभारी धीरज धारवाल ने कहा कि यह एक संगठित ठगी का मामला है. आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सावधान रहें! नकली पुलिस से बचने के लिए क्या करें?
कोई भी पुलिसकर्मी अगर दस्तावेज मांगे, तो पहले उनकी वर्दी और पहचान पत्र जांचें.
अगर शक हो, तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें.
रजिस्टर नंबर और बैच नंबर नोट करें, ताकि किसी भी संदेह की स्थिति में जांच हो सके.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 13:45 IST