Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 21, 2025, 09:00 IST
Nagaur Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग जयपुर के अनुसार आज सर्दी से राहत मिलेगी. सूरज निकलने और चटख धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा नागौर जिले के आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां 5 से 10 किलोमीटर हवा चल...और पढ़ें
कोहरे ने बरपाया कहर
राजस्थान के नागौर जिले में पिछले कई दिनों से कोहरे ने कहर बरपा रखा है. लेकिन सर्दी के स्तर में कमी आई है. सोमवार को दिन के तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहा. वहीं, जिले के कुछ इलाकों में सुबह कोहरा छाने के बाद साढ़े दस बजे तक धूप निकली.
जिसके बाद लोगों को सर्दी से राहत मिली. ग्रामीण इलाकों में तापमान गिरने व सर्दी चमकने से रबी की फसलों को फायदा होगा. इसके साथ ही दिन में अधिकतम पारा 26 डिग्री तक रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहेगा.
नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार आज सर्दी से राहत मिलेगी. सूरज निकलने और चटख धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा नागौर जिले के आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां 5 से 10 किलोमीटर हवा चलेगी. वहीं, 21 से 22 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है, ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी. जनवरी में सर्दी बरकरार रहेगी.
बारिश के बाद सर्दी बढ़ेगी
वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव के एक्टिव होने से अगर बारिश होती है तो नागौर के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहेगा. वही दिन के समय तापमान में भी गिरावट आएगी. मावठ से अधिकांश इलाकों में कड़ाके की सर्दी में बढ़ोतरी होगी. लेकिन, डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के बाद फिर से मौसम सामान्य हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के बाद सर्दी के कहर में कमी आएगी.
बारिश से किसानों को फायदा
सर्दी में होने वाली बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. मावठ सभी रबी की फसलों के लिए फायदेमंद है, लेकिन गेहूं, जौ, चना, सरसों, तारामीरा आदि फसल को ज्यादा फायदा पहुंचती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मावठ की बारिश से फसलों को नमी मिल सकेगी, जिससे उनकी बढ़वार तेजी से होगी. इस बार मावत के कारण किसानों को काफी अधिक फायदा होगा. अगर आगामी दिनों में तेज ओलावृष्टि नहीं होती है तो इस बार बंपर पैदावार की संभावना है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
January 21, 2025, 09:00 IST