Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST
Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. ये हादसा तब हुआ जब एक ट्रक और एक टेंपो की टक्कर हो गई.
नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले के द्वारका सर्किल में रविवार को एक टेम्पो और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शाम साढ़े सात बजे अयप्पा मंदिर के निकट हुई. उन्होंने बताया कि ‘टेम्पो में 16 यात्री सवार थे, जो यहां सिडको क्षेत्र जा रहे थे. वे निफाड में एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. ’
पुलिस ने बताया कि टेम्पो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ घायलों की हालत गंभीर है.’ उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकलकर्मियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में निवासियों और राहगीरों के साथ मिलकर तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया.
अधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.