Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 13:00 IST
Income Tax Raid In Harilal Sweets: मिली जानकारी के अनुसार पटना के एक फेमस मिठाई दुकान और एक बिल्डर के ठिकाने इनकम टैक की रेड हुई है. बताया जा रहा है कि पटना के प्रसिद्ध मिठाई दुकान की चेन हरिलाल स्वीट्स और अंशु...और पढ़ें
पटना. इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शहर के जाने-माने प्र्तिष्ठानों में आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के एक फेमस मिठाई दुकान और एक बिल्डर के ठिकाने इनकम टैक की रेड हुई है. बताया जा रहा है कि पटना के प्रसिद्ध मिठाई दुकान की चेन हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स के ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी करने पहुंची है. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई कर चोरी से जुड़े मामले को लेकर की है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 13:00 IST