Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 13:11 IST
Mandi Viral Video: मंडी में वायरल वीडियो में दिखे युवक शराब के नशे में थे, चिट्टे का सेवन नहीं किया था। पुलिस ने जांच के बाद दोनों को डिटेन कर ड्रंक एंड ड्राइव का चालान काटा। मंडी में चिट्टे की तस्करी बढ़ रही ह...और पढ़ें
![पड़तालः2 स्कूटी सवारों का वायरल VIDEO, क्या चिट्टे के सेवन के बाद खोया था होश? पड़तालः2 स्कूटी सवारों का वायरल VIDEO, क्या चिट्टे के सेवन के बाद खोया था होश?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Himachal-Mandi-Viral-Video-2025-02-ca2c9e2fb6aac0c0c141846bc5416e16.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हिमाचल प्रदेश के मंडी की एक वीडियो काफी वायरल हुई थी.
हाइलाइट्स
- मंडी में वायरल वीडियो में युवक शराब के नशे में थे।
- पुलिस ने दोनों को डिटेन कर ड्रंक एंड ड्राइव का चालान काटा।
- मंडी में चिट्टे की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं।
शिमला. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर का एक वीडियो काफी वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर दो युवकों का यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया था. हालांकि, अब पुलिस की पड़ताल में सारी सच्चाई सामने आ गई है और पुलिस ने इस मामले को लेकर अपडेट दिया है कि युवकों ने शराब का सेवन किया था.
दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मंडी शहर के पास सौलीखड्ढ का यह वीडियो है. वीडियो में तारीख भी लिखी गई थी और बताया जा रहा था कि चिट्टे के सेवन के बाद दो युवक अपने होश गंवा बैठे और स्कूटी सहित घिरे हुए हैं. किसी ने दोनों युवकों की वीडियो बना ली. वीडियो में नजर आ रहा था कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे स्कूटी सहित गिरे हुए हैं. युवकों के पैर स्कूटी के ऊपर हैं. एक युवक को कोई होश नहीं है, जबकि दूसरा हाथ पैर हिला रहा है.यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट और पोस्ट किया कि चिट्टे के सेवन की वजह से दोनों युवकों का बुरा हाल है.
Fact Check: चिट्टा नहीं, शराब पी थी. मंडी पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पाया कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी. पुलिस ने दोनों को डिटेन किया था और ड्रंक एंड ड्राइव का चालान काटा गया.#himachalpradesh @MandiPolice @himachalpolice #drunkanddrive #chitta #heroine pic.twitter.com/SHSHknVqgR
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) February 11, 2025
हालांकि, इस मामले में मंडी पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पाया कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी. पुलिस ने दोनों को डिटेन किया था और जांच में पाया था कि दोनों ने बहुत ही ज्यादा शराब पी थी. बाद में पुलिस दोनों को थाने भी ले गई थी और वहां पर ड्रंक एंड ड्राइव का चालान काटा था और दोनों युवकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया था. हालांकि, पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान नहीं बताई है.
पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान नहीं बताई है.
मंडी में चिट्टे की तस्करी
गौरतलब है कि मंडी जिले में चिट्टे की तस्करी के मामलों में बेहताशा इजाफा हुआ है. इसके अलावा, ड्रग ओवरडोज से मौतें भी हो रही हैं. शिमला, मंडी और बिलासपुर जिलों में सबसे अधिक केस रिपोर्ट हो रहे हैं. अब पंचायत स्तर पर भी चिट्टा तस्करों की सूचना देने पर ईनाम घोषित किए जा रहे हैं.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 13:11 IST