Last Updated:January 11, 2025, 21:27 IST
Gwalior News: ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि तहसीलदार ने शादी का झांसा देकर 17 सालों से संबंध में रखा. युवती के...और पढ़ें
ग्वालियर. पति की मौत के बाद एक युवती इलाके के तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के संपर्क में आई और फिर उसकी जिंदगी ही बदल गई. युवती ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति की मौत के बाद तहसीलदार ने मुझे शादी का झांसा दिया था और बाद में मंदिर ले जाकर मेरी मांग में सिंदूर भर दिया था. हम लोग कई शहरों में पति-पत्नी के रूप में रहे. बाद में पता चला कि तहसीलदार पहले से ही शादीशुदा था और उसके कई महिलाओं से संबंध हैं. युवती ने कहा कि बीते 17 सालों से उसका यौन शोषण हो रहा है और जब भी उसने तहसीलदार की शिकायत करनी चाही तो उसे धमकियां मिली हैं. इधर, तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान का कहना है कि यह महिला गलत आरोप लगा रही हैं, वह 10 लाख रुपए मांग रही है और ब्लैकमेल कर रही है.
युवती ने पुलिस और प्रशासन को शिकायत सौंपने के बाद मीडिया को बताया है कि तहसीलदार के पहले उसके तीन महीने के गर्भ का अबॉर्शन करा दिया था. बीते 17 सालों से तहसीलदार उसका यौन शोषण कर रहे हैं और उनसे 11 साल का बेटा भी है. युवती ने कहा कि तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के लोग अलग-अलग नंबर्स से धमकियां द रहे हैं. अब अगर उसे या उसके बेटे को कुछ भी होता है तो उसके लिए तहसीलदार ही जिम्मेदार होगा. इधर, पुलिस और प्रशासन से शिकायत के बाद तहसीलदार को कलेक्टर ने भू अभिलेख कार्यालय में अटैच कर दिया है.
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए
युवती का आरोप है कि पहले से शादीशुदा तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान ने यह बात मुझसे छिपाई और मुझे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने एक बार नशीली दवा देकर बेसुध कर दिया था तब किसी अज्ञात व्यक्ति से भी जबरन संबंध बनवाए थे.
मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बनाया फिर…
पीड़ित युवती ने बताया है कि 2008 में उसके पति की मौत हो गई थी, तब उसके जेठ ने शत्रुघ्न सिंह से मिलवाया था. शत्रुघ्न सिंह ने शादी की बात कहते हुए नजदीकियां बनाई थीं. इसके बाद जब शत्रुघ्न नायब तहसीलदार बने तो कहने लगे कि अभी तो मेरी नौकरी लगी है. जल्द ही विवाह करूंगा. फिर बाद में पीड़िता की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बनाया. पीड़ित युवती ने बताया है कि 17 दिसंबर 2024 को उसने थाना पड़ाव में चौहान के खिलाफ एफआइआर कराने की कोशिश की थी. तब चौहान ने धमकाकर उससे शपथ पत्र बनवाया था और उस समय केस दर्ज नहीं हुआ था.