Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 04, 2025, 09:02 IST
Barmer Weather News: सोमवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 28.2 और न्यूनतम 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ऐसे में ठंडी हवा चलने के साथ ही लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो...और पढ़ें
बाड़मेर शहर का नजारा
पश्चिमी राजस्थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. हर 2-4 दिन में कभी गर्मी तो कभी सर्दी का मौसम बन जाता है. पिछले दिनों 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ जनवरी में दिन का पारा 34.4 डिग्री तक पहुंच गया था. अब अचानक शीत लहर चलने के साथ ही पारे में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों से सर्दी पड़ रही है.
सोमवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 28.2 और न्यूनतम 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ऐसे में ठंडी हवा चलने के साथ ही लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने से पश्चिमी राजस्थान में भी सर्दी बढ़ गई है. सर्दी बढ़ने से किसानों की रबी फसलों को फायदा होने की उम्मीद है. इस सीजन में इस बार ज्यादा सर्दी नही पड़ी है.
सुबह-शाम सर्दी का एहसास
अब दिन के समय लोगों को सर्दी बिल्कुल नहीं सता रही है ऐसे में लोगों के तन से अब गर्म कपड़े भी कम होने लगे हैं.हालांकि सुबह-शाम सर्दी का एहसास बना हुआ है ऐसे में लोग पूरी एहतियात बरतते नजर आ रहे हैं. बाड़मेर जिले में सोमवार को 5-6 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं चली है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3-4 दिन तक शीत लहर और सर्दी पड़ने की संभावना है.ऐसे में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच सकता है. 9 फरवरी के बाद मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान के फिर से बढ़ने की संभावना है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की संभावना कम है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 04, 2025, 09:02 IST