Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 11, 2025, 12:37 IST
Health Tips: जंगलों में पाए जाने वाला यह गुलाबी फूल बेहद कारगर जड़ी बूटी है. आयुर्वेदाचार्य के अनुसार, इस पौधे का फूल, जड़, पत्ती, तना औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके सेवन से कई रोगों का कारगर इलाज किया जा सकता है....और पढ़ें
बेहर कारगर जड़ीबूटी गोरखमुंडी, जानें इस्तेमाल.
हाइलाइट्स
- गोरखमुंडी किडनी, हार्ट और आंखों के लिए लाभकारी
- सर्दी-खांसी और यूरिन इंफेक्शन में कारगर
- शुगर लेवल नियंत्रित करने में मददगार
बोकारो: प्रकृति में कई जड़ी-बूटियां हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. कई चमत्कारी पौधे हमारे आसपास ही होते हैं, लेकिन अज्ञानता के कारण उनको पहचान नहीं पाते. ऐसा ही एक पौधा है गोरखमुंडी. इसका गुलाबी रंग का गोल फूल, पत्ती, जड़, तना सब जड़ीबूटी है. औषधीय गुणों से भरपूर ये पौधा कई बीमारियों को दूर करने में सक्षम है.
बोकारो के वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजेश पाठक ( पतंजलि आयुर्वेद और शुद्धि आयुर्वेद में 16 से अधिक वर्षों का अनुभव) ने गोरखमुंडी के औषधीय गुणों के बारे में बताया. कहा, गोरखमुंडी बेहद लाभकारी पौधा है. हालांकि, इसका स्वाद काफी कड़वा और तीखा होता है. इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कई स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में काम आते हैं.
सर्दी-खांसी के लिए रामबाण उपाय
सर्दी, खांसी, जुकाम की समस्या के लिए गोरखमुंडी कारगर है. इसके लिए गोरखमुंडी के गोल फूल को अदरक, तुलसी, काली मिर्च को पानी में उबालकर दिन में दो बार सेवन करने से सर्दी-खांसी की समस्या दूर होती है. शरीर को आराम मिलता है.
आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक
आंखों के लिए गोरखमुंडी को वरदान माना जाता है. क्योंकि, गोरखमुंडी के पत्तों में खास गुण पाए जाते हैं जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर रोजाना गोरखमुंडी के पत्तों का रस निकालकर आधे गिलास पानी में मिलाकर सेवन करें तो आंखें हमेशा स्वस्थ रहेंगी.
किडनी के लाभकारी
गोरखमुंडी किडनी से जुड़ी बीमारी को दूर करने में सहायक है. इसमें शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने के खास गुण होते हैं. नियमित तौर पर दो कप पानी में गोरखमुंडी के जड़ और फूल को अच्छी तरह पानी में गर्म करना चाहिए. आधा कप बच जाने पर उसे छान कर सेवन करने से किडनी से जुड़ी बीमारी दूर होती है.
हृदय के लिए लाभकारी
गोरखमुंडी में मौजूद विशेष तत्व हार्टबीट को मजबूत करने और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. गोरखमुंडी को पूरी तरह संपूर्ण पंचांग के रूप में जड़, फूल, तना को उबालकर काढ़ा बनाकर सेवन करने से हृदय से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं.
यूरिन इन्फेक्शन
गोरखमुंडी यूरिन से जुड़ी समस्या जैसे जलन, रुकावट को भी दूर करता है. इसके लिए गोरखमुंडी के पत्तों की चटनी बनाकर सेवन करने से शरीर को यूरिन की जलन से और मूत्र संबंधित समस्या से निजात मिलती है.
शुगर लेवल नियंत्रित करने में मददगार
गोरखमुंडी शुगर लेवल को कम करने में काफी प्रभावी माना जाता है. इसकी जड़ का चूर्ण बनाकर गर्म पानी के साथ पीने से शुगर लेवल बैलेंस रहेगा. शुगर नहीं बढ़ेगी.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
February 11, 2025, 12:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.