Agency:News18Hindi
Last Updated:February 02, 2025, 06:12 IST
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है. पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड में ठंड कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. दिल्ली में तापमान बढ़ रहा है, लेकिन अगले 24 में बारिश की होने की संभावना है. मौसम विभाग के बारिश के ब...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना है.
- पूर्वी यूपी, बिहार में ठंड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी.
- कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश से फिर से खुशनुमा मौसम हुआ.
दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरे उत्तर भारत के मैदानी भाग के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड में ठंड के साथ कोहरे का असर दिख रहा है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में पारा चढ़ा हुआ है, लेकिन रात के समय पारा गिर रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में होमलेस लोगों को शेल्टर होम में शरण लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो न्यूनतम तापमान समान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज हो रहा है. वहीं, पंजाब-हरियाणा के कुछ इलाकों में शनिवार को बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर भी अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में चढ़ रहा पारा थमने वाला है. आज यानी कि रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटे में दिल्ली में झमाझम बारिश होगी. वहीं, सोमवार को एक दूसरा और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली एनसीआर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दिनों तक दिल्ली में तापमान बढ़ा हुआ रहेगा, लेकिन बारिश हो जाने के बाद ठंड का एहसास बढ़ने और पारा गिरने की संभावना रहेगी. मौसम विभाग ने बताया कि आज से दिल्ली के आसमानों में बारिश छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, आज भी बढ़े रहने की संभावना है.
कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में ठंड का असर कम हो रहा है. अगर उत्तर भारत के मौसम प्रणालियों को समझें तो गांव वाले इलाकों में रात और सुबह के समय काफी ठंड का एहसास अभी है, मगर दिन के समय खिलखिलाती धूप से गर्मी का एहसास हो रहा है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार मौसम की ऐसी ही प्रणालियां चल रही हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों के कई इलाकों खासकर के यूपी के कई जिलों के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में बारिश होने के बाद से मौसम में बदलाव की संभावना है.
पहाड़ों पर बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर लगातार बारिश के साथ जमकर बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि लगातार बर्फबारी और बारिश से शुष्कता खत्म हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से कश्मीर घाटी में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम का दौर खत्म हो गया. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में और अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोनमर्ग जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर और आसपास के इलाकों में कल शाम से रुक-रुककर बारिश जारी है. बारिश के कारण शुक्रवार को अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 06:12 IST