Last Updated:February 02, 2025, 09:06 IST
Barmer Weather: मौसम विभाग ने बाड़मेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि पश्चिम राजस्थान में एक नए विक्षोभ के कारण बारिश होने की संभावना है, ऐसे में आने वाले 1-2 दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री गि...और पढ़ें
मौसम
हाइलाइट्स
- बाड़मेर में 3-4 फरवरी को भारी बारिश का अलर्ट जारी.
- बारिश से तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट संभव.
- फरवरी के पहले दो सप्ताह तक सर्दी का असर रहेगा.
बाड़मेर:- पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. शनिवार सुबह से ही मौसम साफ रहा, लेकिन बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा है. मौसम विभाग ने 3-4 फरवरी को बाड़मेर, बालोतरा सहित पश्चिम राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दिन और रात के तापमान में 17 डिग्री का अंतर देखा गया है
बारिश से रहेगा हल्की सर्दी का असर
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के पहले दो सप्ताह तक सर्दी का असर रहेगा. वहीं बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है. शनिवार को पारे में 1 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. बाड़मेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रहा है. बारिश से सर्दी का असर रहेगा, लेकिन कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी.
तापमान में रहेगा उतार चढ़ाव
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा. शनिवार को दिन का पारा 29 और रात का पारा 12.2 डिग्री दर्ज किया गया है. दोपहर में सूर्य के तीखे तेवर नहीं होने से सर्दी का हल्का असर रहा है. बाड़मेर में 58 फीसदी आर्द्रता दर्ज की गई है, जबकि 3.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का दौर जारी रहा है. आपको बता दें, कि मौसम विभाग ने 3-4 फरवरी को पश्चिम राजस्थान में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार पश्चिम राजस्थान में एक नए विक्षोभ के कारण बारिश होने की संभावना है, ऐसे में आने वाले 1-2 दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट आएगी.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 02, 2025, 09:06 IST