Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 08:59 IST
Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी में जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर 1 करोड़ की जमीन को खाली करवाया. दो लोगों ने अल्फा प्राइवेट लिमिटेड की जमीन पर कब्जा कर खेल मैदान बना दिया था.
हाइलाइट्स
- हाईकोर्ट के आदेश पर कटनी में अवैध कब्जा हटाया गया
- 1 करोड़ कीमत की जमीन को खाली करवाया गया
- नगर निगम की जेसीबी ने निर्माण हटाकर जमीन खाली करवाई
नारायण गुप्ता
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. हाईकोर्ट के आदेश के बाद करीब 1 करोड़ कीमत की जमीन को खाली करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक फॉरेस्टर वार्ड इलाके के रहने वाले शिमला यादव और बृजकिशोर यादव ने मिलकर अल्फा प्राइवेट लिमिटेड की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था. फिर यहां स्कूल का खेल मैदान बना दिया गया. इसका कब्जा वापस पाने उद्योगपति वीडी गौतम ने तहसील न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी.
अब इस मामले में आए फैसले के आधार पर एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने तहसीलदार बीके मिश्रा के नेतृत्व पर राजस्व, नगर निगम और पुलिस को मिलाकर संयुक्त टीम बनाई. फिर अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली करवाया गया.
प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
अवैध कब्जा वाली जमीन का फ्रंट 142 वर्गमीटर, गहराई 76 पीछे से और 122 वर्गमीटर लंबाई है. अब उसे खाली करवाने की कार्रवाई की गई है. इस दौरान नगर निगम की जेसीबी ने जमीन में बनी दीवार, पीलर, सीढ़ियों सहित अन्य निर्माण पर बुल्डोजर चलाकर पूरी जमीन खाली करवाई है. पूरे मामले पर तहसीलदार बीके मिश्रा ने बताया कि अल्फा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फॉरेस्ट वार्ड की जमीन पर 2 लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था.
उसे हटाने के लिए कंपनी के डायरेक्टर ने तहसील न्यायालय में साल 2020-21 में आवेदन पेश किया था. कंपनी एक्ट धारा 248 के तहत मामला लगाया था, जो बाद में हाइकोर्ट चला गया था. वहीं अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जा को खाली करवाया है.
Location :
Katni,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 08:59 IST
हाईकोर्ट से मिली मंजूरी, फिर चला पीला पंजा, खाली कराई गई 1 करोड़ की जमीन