Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 02, 2025, 08:58 IST
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले में शराब के नशे में धुत्त एक पुलिस कांस्टेबल ने तेज स्पीड से कार चलाकर उसे भेड़ों के झुंड पर चढ़ा दिया. कांस्टेबल ने 25 भेड़ों को कुचल दिया. इससे 12 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो ग...और पढ़ें
डूंगरपुर. शराब के नशे में मस्त इंसान को इस बात का कतई अहसास नहीं रहता है कि वह क्या कर रहा है. नशे में उसके हाथ पांव काबू से बाहर हो जाते हैं. फिर उसे इस बात का भी पता नहीं चलता कि आसपास क्या हो रहा है. शराब के नशे में डूबे इंसान के लिए जिंदगी एक ‘खिलौने’ के समान हो जाती है. उसका मन और शरीर पर कोई नियंत्रण नहीं रहता है. ऐसे हालात में कई बार वह ऐसा कुछ कर बैठता है कि देखने वाले सन्न रह जाते हैं. डूंगरपुर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने शराब के नशे में धुत्त होकर इस कदर कार दौड़ाई की उसने करीब दो दर्जन से ज्यादा भेड़ों को कुचल डाला.
इससे 12 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बाद में पब्लिक ने उसे कूट पीटकर उसका नशा उतारा. पिटाई होने के बाद कांस्टेबल का नशा जब काफूर हुआ तो वह जैसे-तैसे करके वहां भाग छूटा. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल की कार को जब्त कर लिया है. पीड़ित भेड़ मालिक ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी कांस्टेबल की तलाश में जुटी हुई है.
धंबोला थाने में पदस्थापित है आरोपी कांस्टेबल
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना शनिवार रात को डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना इलाके में शीथल घाटी में हुई. वहां डूंगरपुर ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल ने शराब के नशे में अपनी तेज रफ्तार कार से सड़क पर जा रही भेड़ों को कुचल दिया. हादसे में 12 भेड़ों की मौत हो गई और 13 घायल हो गईं. हादसे के समय रेबारी समाज के कुछ लोग अपनी भेड़ों को लेकर शिथल घाटी से होकर अपने डेरे की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान धंबोला थाने का ट्रैफिक कांस्टेबल पंकज लबाना तेज रफ्तार में कार लेकर वहां गुजरा.
कांस्टेबल की कार भी पलट गई
वह शराब के नशे में धुत्त था. भेड़ों को कुचलने के बाद उसकी कार भी पलट गई. इस दौरान मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने कांस्टेबल पंकज को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. मारपीट के दौरान पंकज भीड़ से खुद को छुड़ाकर वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना पर धंबोला थाना पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा मौके पर पहुंचे. उन्होंने भेड़ों के मालिक और प्रत्यक्षदर्शी अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
February 02, 2025, 08:58 IST