Last Updated:February 02, 2025, 09:00 IST
Happy Basant Panchami 2025 Wishes: आज 2 फरवरी को देशभर में वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह दिन मां सरस्वती को समर्पित होता है और वसंत पंचमी पर इनकी पूजा की जाती है. विद्यार्थियों के लिए इस दिन का विशे...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वसंत पंचमी 2025 मां सरस्वती की पूजा का दिन है.
- पीले वस्त्र पहनकर आज के दिन पूजा की जाती है.
- विद्यार्थियों के लिए सरस्वती पूजा विशेष महत्व रखता है.
Happy Basant Panchami 2025 Wishes: आज देशभर में वसंत पंचमी का त्योहार श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष आज यानी 2 फरवरी को वसंत पंचमी मनाई जा रही है. वसंत पंचमी ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है. आज के लिए मां सरस्वती की पूजा की जाती है. आज का शुभ रंग पीला होता है, इसलिए हर कोई पीले रंग का वस्त्र पहनता है. पूजा में भी पीले फूल, पीले रंग के पकवान, वस्त्र सरस्वती जी को भोग के रूप में अर्पित किया जाता है. हिंदू धर्म और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती मां कमल के फूल पर विराजित होकर और हाथों में पुस्तक, वीणा धारण किए प्रकट हुई थीं. यह त्योहार विद्यार्थियों के लिए खास है क्योंकि मां सभी विद्यार्थियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं. उन्हें सफल होने का आशीर्वाद देती हैं.
आज के दिन हर स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में विशेष पूजा आयोजित की जाती है. कई तरह के कार्यक्रम होते हैं. लोग एक-दूसरे को सरस्वती पूजा की ढेरों बधाई संदेश भेजते हैं. वसंत पंचमी के पावन पर्व पर आप भी अपने करीबियों, दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा बधाई संदेश.
वसंत पंचमी पर हार्दिक बधाई संदेश (Basant panchami wishes)
जनक जननि पद्मरज, निज मस्तक पर धरि।
बन्दौं मातु सरस्वती, बुद्धि बल दे दातारि॥
पूर्ण जगत में व्याप्त तव, महिमा अमित अनंतु।
दुष्जनों के पाप को, मातु तु ही अब हन्तु॥
वसंत पंचमी 2025 की ढेरों शुभकामनाएं!
लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतु का शुभ त्योहार
चलो हम सब मिलकर मनाएं
दिल में भर कर उमंग और प्यार
वसंत पंचमी का पावन त्योहार.
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
जीवन का ये वसंत, खुशियां दे आपको अनंत
प्यार और उत्साह से भर दे आपके जीवन में रंग
आप सभी को शुभ हो वसंत पंचमी का ये पर्व.
हैप्पी वसंत पंचमी 2025!
किताबों से सदा बना रहे नाता
आपका कलम से ना छूटे साथ
कॉपियां भी हों आपके आसपास
पढ़ाई करें आप दिन-रात
कभी न हो आपके अंदर ज्ञान की कमी
जीवन के सभी परीक्षा में होते रहें आप पास.
शुभ हो वसंत पंचमी 2025!
वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मां का आशीर्वाद आपको मिले हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन.
वसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!
सर्दी के मौसम को तुम कर दो अब विदा
वसंत ऋतु है अब आई
फूलों से खुशबू लेकर
महकती हवा है आई.
Happy Basant panchami
First Published :
February 02, 2025, 09:00 IST