Last Updated:January 18, 2025, 15:12 IST
Barmer News : भारत-पाक सीमा पर सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ की टीम ने हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है. बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र में बीकेडी से सटी भारत-पाक सीमा के पास जमीन से बीएसएफ की टीम ने यह हथियार बरामद किए है....और पढ़ें
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिले में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार को अवैध हथियारो का बड़ा जखीरा पकड़ा है. हालांकि बीएसएफ व सुरक्षा एजेंसियों की नाक के नीचे हथियारों की तस्करी का खेल लम्बे समय से चल रहा था. बीएसएफ ने इनमें 9 एमएम की चार ग्लॉक पिस्टल, आठ मैगजीन और 78 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
भारत-पाक सीमा पर सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ की टीम ने हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है. बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र में बीकेडी से सटी भारत-पाक सीमा के पास जमीन से बीएसएफ की टीम ने यह हथियार बरामद किए है. हथियार पाकिस्तान से भारत भेजे गए है. गुरुवार रात रूटीन सर्च के दौरान बीएसएफ की टीम को जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है.
BSF DIG, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हथियारों की खरीद-फरोख्त की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ की टीम को बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र के BKD पोस्ट के समीप जमीन के अंदर छिपाए गए हथियार मिले है. इनमें 4 ग्लोबल पिस्टल, 8 मैगजीन और 78 जिंदा कारतूस हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
करीब 10 साल पहले सरहद पार से आए थे हथियार
बाड़मेर में सीमा पार से करीब 10 साल पहले हथियारों की खेप भारत आई थी. उस समय 14 पिस्टल सहित बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए थे. इसके बाद साल 2017 से हेरोइन की तस्करी हो रही है ऐसे में सरहद पार से बड़ी मात्रा में हथियार की तस्करी होना पाकिस्तान और पंजाब तस्करों के गठजोड़ है.
यह है 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल
ग्लॉक पिस्टल के कई वेरिएंट पूरी दुनिया में हैं. भारत में यह आम नागरिक के लिए प्रतिबंधित है. ग्लॉक पिस्टल से एक साथ 36 गोलियां फायर की जा सकती है. ऑस्ट्रिया की कंपनी ग्लॉक भारत, अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस सहित 70 से अधिक देशों में सेना, पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों के लिए ग्लॉक हथियार बनाती है. ग्लॉक पिस्टल में 6 से लेकर 36 राउंड तक मैगजीन का उपयोग हो सकता है. भारत में इस हथियार में 17 राउंड वाली मैगजीन का उपयोग किया जाता है.
पाक तस्करों का पंजाब तस्करों से सम्पर्क
खास बात यह है कि भारत पाक बॉर्डर पर भभूते का तला, सरूपे का तला, पांचला सहित 3-4 स्पॉट ऐसे है, जहां से पाकिस्तान की तरफ से तस्करी के प्रयास किए जाते हैं. अब तक हुई हेरोइन, नकली नोट, आरडीएक्स और हथियारों की तस्करी में पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में खेप का कनेक्शन पंजाब और पाकिस्तान से ही सामने आए हैं.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
January 18, 2025, 15:12 IST