Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 09:14 IST
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं में एक गेस्ट हाउस में पंजाब के युवक शरणदीप सिंह का शव मिला. पुलिस हत्या या नशे की ओवरडोज की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए.
![पुलिस थाने के पास गेस्ट हाउस से मिली युवक की लाश, मुंह से निकल रहा था खून पुलिस थाने के पास गेस्ट हाउस से मिली युवक की लाश, मुंह से निकल रहा था खून](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Himachal-Crime-News-2025-02-ed0b01837c480849f2baf01faa9138e9.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बिलासपुर के घुमारवीं शहर में पुलिस थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में पंजाब का युवक मृत पाया गया है.
हाइलाइट्स
- घुमारवीं में गेस्ट हाउस में 21 वर्षीय युवक का शव मिला।
- पुलिस हत्या या नशे की ओवरडोज की जांच कर रही है।
- फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, पोस्टमार्टम एम्स में हुआ।
बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं में एक गेस्ट हाउस के कमरे में पंजाब के होशियारपुर जिले के एक युवक का शव मिला है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एम्स में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत हत्या या नशे की ओवरडोज से हो सकती है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, बिलासपुर के घुमारवीं शहर में पुलिस थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में पंजाब का युवक मृत पाया गया है. युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या और नशे की ओवरडोज सहित हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
जांच में सामने आया है कि युवक के साथ कमरे में एक अन्य व्यक्ति भी था, जो घटना के बाद फरार हो गया. उसकी पहचान की जा रही है. मौके से फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. कमरे से नशे के लिए इस्तेमाल किया गया एक फॉयल पेपर भी मिला है. एसपी बिलासपुर संदीप कुमार धवल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर एम्स में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
तीन दिन से गेस्ट में रुका था युवक
जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले शरणदीप सिंह (21) पुत्र जगजीत सिंह, गांव चक्क कासिम, तहसील दसूहा, जिला होशियारपुर, पंजाब ने गेस्ट हाउस में कमरा लिया था. उसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था. गेस्ट हाउस मालिक के अनुसार, यह युवक दिन में बाजार की तरफ आते-जाते रहते थे. दोपहर होने पर जब युवक बाहर नहीं निकले तो गेस्ट हाउस मालिक ने कमरे में जाकर देखा. कमरे में एक युवक बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया. सूचना पुलिस को दी गई और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. मृतक के नाक से खून निकला हुआ था. पुलिस के मुताबिक, गेस्ट हाउस के रजिस्टर पर केवल मृतक की ही एंट्री दर्ज है. उन्होंने बताया कि युवक की हत्या या नशे की ओवरडोज से मौत हुई हो सकती है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है.
Location :
Bilaspur,Himachal Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 09:14 IST