Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 07, 2025, 11:48 IST
Varieties of Rose: रांची के राजभवन में आपको एक ही जगह 200 से ज्यादा वैरायटी के फूल देखने को मिल जाएंगे. वहीं यहां ाने वाले लोगों से लोकल 18 की टीम ने बात की है, आइए जानते हैं उनका एक्सपीरियंस.
यहां लगा है गुलाबों का महाकुंभ 200 से अधिक वैरायटी, डालिया का कलेक्शन देख कर तो
हाइलाइट्स
- रांची राजभवन में 200 से अधिक गुलाब की वैरायटी.
- मल्टी कलर गुलाब सबसे ज्यादा लोकप्रिय.
- 12 फरवरी तक राजभवन आम लोगों के लिए खुला.
शिखा श्रेया/रांची: झारखंड की राजधानी रांची का राजभवन फिलहाल आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.यहां पर रंग-बिरंगे फूलों के दीदार करने लोग पहुंच रहे हैं.खासतौर पर गुलाबों की वैरायटी देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं.यहां पर 200 से अधिक वैरायटी है.आपको ब्लैक गुलाब से लेकर मल्टी कलर गुलाब देखने को मिलेगा,जो कि पूरे रांची में आपको यही देखने को मिलेगा.इसके अलावा और यूनिक गुलाब है.
यहां पर बागवानी कर रहे नीलेश बताते हैं, यहां पर आपको एक से एक बढ़कर वैरायटी के गुलाब देखने को मिलेंगे.ऐसा आपने इससे पहले कहीं नहीं देखा होगा.खासतौर पर मल्टी कलर गुलाब यहां सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं.दरअसल, मल्टी कलर गुलाब होता है जिसमें एक ही गुलाब है तीन चार तरह के कलर होते हैं.इसमें गोल्डन,पर्पल,येलो,लाल और गुलाबी कलर होता है. लोग इस गुलाब के पास जाकर सेल्फी ले रहे हैं.
टैबी से लेकर लोलो तक
यहां पर कई सारे फूल है और उन फूलों को यूनिक नाम भी दिया गया है.जैसे बड़ा डालिया फूल जो इतना बड़ा है इससे पहले आपने नहीं देखा होगा.यह आपके पूरे दो हाथ में समा जाए. इसमें कम से कम 10 कलर मिलेंगे, इसका नाम लोलो है.वही, गुलाब में ब्लैक रोज टैब्बी है.इसी तरह आपको यूनिक नाम भी देखने को मिलेंगे व हिबिस्कुस के 10 से 12 रेंज है.
यहां पर जो आकर्षण केंद्र है वह है क्यारियां जो पूरे राज्यभवन में दिखेगा इसमें सफेद रंग का सनफ्लावर है.इसके अलावा यहां पर आपको रोज मेरी, मोगरा, चमेली, गुलमोहर, बेला, अपराजिता व जुई जैसे फूलों की जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिलेंगे.इन फूलों की खास बात यह है कि उनकी साइज इतनी बड़ी होती है कि घर पर उगाना बड़ा मुश्किल होता है.
12 फरवरी तक आ सकते हैं
तो ऐसे में इस गुलाब के महाकुंभ का दीदार करना चाहते हैं और अलग-अलग फूल देखने का शौक भी है,तो यह जगह आपके लिए जन्नत से कम नहीं होगा.यहां पर आए प्रदीप बताते हैं, ऐसा लग रह जन्नत में आ गया हूं.कितने वैरायटी के फूल देखकर मन खुश हो चुका है.बहुत अच्छी व्यवस्था है और राजभवन की अच्छी पहल है.हम जैसे प्राकृतिक प्रेमी और फूल प्रेमी के लिए इस तरह का आयोजन रखना किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
वहीं, प्रीति बताती हैं मैं तो गुलाबों के साथ सेल्फी ले रही हूं.इतने सारे गुलाब को एक साथ देखकर ऐसा लग रहा है कि खुशी के मारे पागल हो जाऊंगी.मैं तो हर दिन आने वाली हूं.बताते चले, 12 फरवरी तक राजभवन आम लोगों के लिए खुला रहेगा.यहां पर आने का कोई भी चार्ज नहीं है.हालांकि, आप के पास आधार कार्ड या फिर एक प्रमाण पत्र होना चाहिए.10 से लेकर 3:00 बजे तक आप यहां पर भ्रमण कर सकते हैं.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 07, 2025, 11:48 IST