Last Updated:February 07, 2025, 14:49 IST
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे के ऑपरेशन टाइगर को नाकाम कर दिया है. उद्धव गुट के 9 सांसद एकजुट हैं और शिंदे के दावे को खारिज कर दिया है.
![टाइगर जिंदा है! शिंदे की नहीं गली दाल, उद्धव ने दिखाया दम, जानिए कैसे हुआ खेला टाइगर जिंदा है! शिंदे की नहीं गली दाल, उद्धव ने दिखाया दम, जानिए कैसे हुआ खेला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/uddhav-thackeray-1-2025-02-02eb9eb5881427f6d075b9fb21dcf8da.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच उद्धव ठाकरे ने बता दिया कि टाइगर अभी जिंदा है.
हाइलाइट्स
- उद्धव गुट ने शिंदे के ऑपरेशन टाइगर को नाकाम किया.
- उद्धव गुट के 9 सांसद एकजुट हैं.
- सांसद अरविंद सावंत ने ऑपरेशन टाइगर पर प्रतिक्रिया दी.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच उद्धव ठाकरे ने बता दिया कि टाइगर अभी जिंदा है. जी हां, एकनाथ शिंदे उद्धव गुट को तोड़ने में लगे थे, मगर उनकी कोशिश नाकाम हो गई है. एकनाथ शिंदे के ऑपरेशन टाइगर को उद्धव ठाकरे गुट के 9 सांसदों ने नाकाम कर दिया. अब महाराष्ट्र के सियासी भूचाल की पूरी तस्वीर सबके सामने आ चुकी है. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से चल रहे ऑपरेशन टाइगर पर आखिरकार ठाकरे गुट ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उद्धव ठाकरे गुट के सभी सांसदों ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके साथ ही एकनाथ शिंदे के कथित ऑपरेशन टाइगर को लेकर तस्वीर साफ कर दी.
दिल्ली में उद्धव ठाकरे गुट के सभी सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम सब एक साथ हैं. हमारे सभी 9 सांसद हमारे वज्र हैं. एकनाथ शिंदे गुट ही जानता है कि वे किस आधार पर दावा कर रहे हैं. हम सब उद्धव ठाकरे के साथ हैं.’ वहीं, सांसद अरविंद सावंत ने कहा, सच्चाई सामने आनी चाहिए.
ऑपरेशन टाइगर पर अरविंद सावंत ने क्या कहा?
ऑपरेशन टाइगर पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद सावंत ने कहा, ‘सुबह से ही खबरें फैल रही हैं. जिनके पैर हिल गए हैं, वही ऐसी खबरें फैला रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में सदस्यों के साथ महागठबंधन सत्ता में आने के बावजूद उनमें सामंजस्य नहीं है. हर दिन नई खबरें सामने आती हैं. यह खबर उन खबरों को भटकाने के लिए सामने लाई गई है कि उनके कई मंत्री अत्यधिक भोजन कर रहे हैं. हमने जानबूझकर सबको एक साथ लाया, हमारे साथ नौ के नौ सांसद हैं. फिलहाल आठ लोग हैं, लेकिन संजय दीना पाटिल जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में होंगे. जिस किसी के पास भी प्रश्न हों, वह हमसे व्यक्तिगत रूप से बात कर सकता है, हमारी शक्ति बहुत प्रबल है. टाइगर जिंदा है.’
अरविंद सावंत ने गुस्से का इजहार किया
हर दिन जुमले छोड़े जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि लोग धीरे-धीरे यहां से चले जाएंगे. लेकिन उनमें से एक व्यक्ति कदम दर कदम लोगों का नेतृत्व कर रहा है. ऐसी खबर थी तो उसका क्या हुआ? इस बात से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के जुमले छोड़े जा रहे हैं. हमारे सांसदों के प्रति उनकी निष्ठा के बारे में जनता के मन को भ्रष्ट करने का निरंतर प्रयास है. अरविंद सावंत ने इन शब्दों में अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं.
ऑपरेशन टाइगर के बारे में वास्तव में क्या दावा किया जा रहा है?
दरअसल, महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री और शिंदे गुट के नेता उदय सामंत ने दावोस दौरे पर ऑपरेशन टाइगर को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे गुट के छह सांसद अलग होकर शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे. उनके इस दावे के बाद चर्चा शुरू हो गई कि महाराष्ट्र में एक और राजनीतिक भूचाल आएगा. यह भी कहा जा रहा है कि ऑपरेशन टाइगर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी में यह प्रवेश संसदीय सत्र से पहले होगा. शिंदे के इस ऑपरेशन टाइगर को भाजपा का फुल सपोर्ट है.
उद्ध ठाकरे समूह के 9 सांसद कौन हैं?
1. हिंगोली- नागेश पाटिल अष्टीकर
2. मुंबई उत्तर पूर्व – संजय दीना पाटिल
3. मुंबई दक्षिण- अरविंद सावंत
4. मुंबई दक्षिण मध्य- अनिल देसाई
5. नासिक – राजाभाऊ वझे
6. धाराशिव – ओम राजेनिंबालकर
7. परभणी- संजय उर्फ बंडू जाधव
8. शिरडी- भाऊसाहेब वाकचौरे
9. यवतमाल वाशिम- संजय देशमुख
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 07, 2025, 14:47 IST
टाइगर जिंदा है! शिंदे की नहीं गली दाल, उद्धव ने दिखाया दम, जानिए कैसे हुआ खेला